The news is by your side.

जन्मोत्सव के रूप में युवा कांग्रेसी मनायेंगे राहुल गांधी का जन्मदिन

पांच दिवसीय जन्मोत्सव की हुई तैयारी

फैजाबाद।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 48वां जन्मोत्सव कार्यक्रम युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला की अगुवाई में युवा कांग्रेस कमेटी मनाने जा रही है । 5 दिवसीय समारोह के रूप में जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया जाना है । विविध कार्यक्रमों की रूपरेखा यूथ कांग्रेस की तरफ से तैयार कर ली गयी है । पांच दिवसीय कार्यक्रम की पहली श्रृंखला में 15 जून पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर बनाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण का आयोजन किया जाएगा । जन्मोत्सव के दूसरे चरण में 16 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के दीर्घायु हेतु हवन पूजन एवं यतीमखाने में खाद्य सामाग्री का वितरण ,तीसरे चरण 17 जून को श्री राम अवध अंध ज्ञान विद्यालय में विद्यार्थियों को खाद्य सामग्री का वितरण ,18 जून 2018 सोमवार को रक्तदान व आखिरी चरण 19 जून 2018 मंगलवार को जनसभा का आयोजन किया जाएगा । उक्त जानकारी देते हुए युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव शरद शुक्ला ने बताया कि 19 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया जाता है जिसके फलस्वरूप यह जन्मोत्सव कांग्रेस परिवार ऐतिहासिक रूप में मनाएगी । शरद शुक्ला ने कहा सबको साथ लेकर चलने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी की दीर्घायु की मंगलकामना के तहत यह जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। शुक्ला ने पत्रकारवार्ता में बताया कि केंद्र की सरकार से त्रस्त किसानों ,नौजवानों , शोषित लोगो की आवाज उठाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष की दीर्घायु के लिए जन्मोत्सव मनाया जाना प्रस्तावित किया गया है । इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष रंजीत सिंह, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष उमर मुस्तफा, लोकसभा महासचिव अविनाश कुशवाहा, आदित्य शुक्ला, राकेश तिवारी, अरुण पाठक, योगेश पाठक, प्रदीप तिवारी, शोभित शुक्ला, अर्जुन वर्मा, कैफी कमर, बृजेश सिंह चैहान, प्रभाष श्रीवास्तव, इंद्रजीत निषाद आदि उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.