शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां का जन्मदिन शहीद कक्ष में मनाने के लिए डीएम से की मांग
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने कारागार अधीक्षक पर अधिकारों के दुरुपयोग करके वर्षों की परम्परा तोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने जिलाधिकारी को ईमेल भेजकर अमर शहीद अशफ़ाक़ उल्ला खां का जन्म दिन शहीद कक्ष में मनाने की परम्परा जारी रखने की मांग किया है। संस्थान गत कई वर्षों से शहीद कक्ष में उनका जन्म दिन तथा शहादत दिवस मनाता रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने जनपद में लगी 144 के हवाले से कार्यक्रम कराने से मना कर दिया है।
श्री पाण्डेय ने आरोप लगाया कि अधीक्षक शहीद को संमान के विरोधी मानसिकता से ग्रस्त हैं। उन्हें शहीदों के नाम पर भव्य आयोजन से व्यक्ति गत पीड़ा होती है। जबकि जेल मैनुअल को आए दिन तार तार करते हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि संस्थान द्वारा शहीदों के सम्मान में होने वाले आयोजन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मानसिकता के लोगों को अपने भव्य आयोजन से मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। श्री पाण्डेय ने मौजूदा हालात पर संस्थान के सभी सदस्यों की आपात बैठक बुधवार 16 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे अवंतिका होटल सभागार में बुलाई है। बैठक में आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा।