जेई पर ड्यूटी का गलत प्रयोग करने का आरोप
फैजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा संविदा कर्मी की ड्यूटी का गलत प्रयोग करने का मामला प्रकाश में आया है। 55 वर्षी देवीदीन पुत्र ईश्वरदीन निवासी कौशलपुरी विजली घर चैक में संविदा कर्मी के रूप मे कार्यरत है। शुनवार को दिन में लगभग 11.30 बजे वैदेही नगर में 11 हजार बोल्ट की विद्युत लाइन पर चढ़ते समय सीढ़ी से पैर फिसलने की वजह से नीचे गिर गये जिससे उन्हें गम्भीर चोटें आयी। पेर व जंघे की हड्डी टूट गयी। मौके पर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। उनका आरोप है कि 11 हजार की लाइन पर कार्य करना उनकी ड्यूटी में नहीं आता पर जेई के दबाव में करना पड़ता है। विद्युत विभाग की लापरवाही का नमूना आये दिन देखने को मिल रहा है बताते चलें कि कल टीवी टापर के पास ही एक संविदा कर्मी धमेन्द्र पुत्र रामफेर निवाीस परशुरामपुर सोहावल को गलत सेटडाउन की वजह से 11 हजार विद्युत बोल्ट की लाइन से खम्भे से गिरकर गम्भीर चोटें आयीं उनका भी इलाज चल रहा है पर इन लोगों का हाल लेने वाला विद्युत विभाग का कोई अधिकारी अबतक नहीं आया है।