रंगारंग प्रस्तुति के साथ रोवर शताब्दी का हुआ आयोजन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

देश सेवा का होना चाहिए रावर्स-रेजर्स का उद्देश्य: एस.एन. शुक्ल

फैजाबाद। रोवर्स-रेंजर्स का उद्देश्य आगे बढ़कर देश सेवा का होना चाहिए । सर्वांगीण विकास के साथ ही युवाओं को व्यसनों से मुक्त होकर अपना ध्यान अपने लक्ष्य पर लगाना चाहिए । उक्त विचार डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एस.एन. शुक्ल ने साकेत महाविद्यालय में रोवर शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्षता जिला संगठन आयुक्त स्काउट अनूप मल्होत्रा ने की ।
साकेत महाविद्यालय के जगदंबिका प्रताप नारायण सिंह सभागार में रोवरिंग के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शताब्दी समारोह के अवसर पर साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अजय मोहन श्रीवास्तव ने कुलसचिव को स्काउट स्कार्फ पहना कर उनका स्वागत किया । रोवर लीडर डॉ अभिषेक दत्त त्रिपाठी और रेंजर लीडर डॉ मंजूषा मिश्रा ने आए हुए अतिथियों को पौधे प्रदानकर उनका स्वागत किया।मनूचा महाविद्यालय की रेंजर्स द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के उपरांत विश्वविद्यालय से आए हुए झुनझुन वाला महाविद्यालय, महाराजा इंटर कॉलेज, एस एस वी इंटर कालेज, यश विद्या मंदिर के रोवर्स-रेंजर्स और सीनियर स्काउट गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया ।इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में समाज को एक दिशा देने का भी संदेश रोवर्स-रेंजर्स द्वारा दिया गया । इस मौके पर महाविद्यालय के डॉ परेश पांडेय हरीश श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह, विवेकानंद पांडेय, जयशंकर त्रिपाठी, डॉ एस पी सिंह, डॉ मिर्जा शाहाब शाह, डॉ बी डी द्विवेदी, डॉ कनक त्रिपाठी सहित अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रगान के उपरांत समारोह का समापन हुआ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya