The news is by your side.

राममन्दिर ट्रस्ट में न हो राजनीति : प्रवीण भाई तोगड़िया

मन्दिर परिसर में बलिदानी कार सेवकों की बने स्मृति

अयोध्या। राम मन्दिर के पक्ष में आये फैंसले के बाद अयोध्या पहुंचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि 450 वर्षों के हिंदुओं के संघर्ष व चार लाख पूर्वजों के बलिदान के बाद अब अयोध्या में भव्य मंदिर बनने जा रहा है जिसका यश त्याग बलिदान करने वाले कारसेवकों व मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संतों को जाता है। उन्होंने कहा कि सोमनाथ मंदिर के तर्ज पर राम जन्म भूमि परिसर के राम मंदिर में परमहंस, अवैद्यनाथ अशोक सिंघल, व बलिदानी कार सेवकों की स्मृति बने। उन्होंने राम मंदिर ेके लिए बनने वाले ट्रस्ट को राजनीति का अखाड़ा ना बनाने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को ना जोड़ा जाए इस ट्रस्ट में सिर्फ संत धर्माचार्यो व आखाड़े और धार्मिक प्रवृत्ति के लोग ही शामिल हो। राजनीतिज्ञों को ट्रस्ट से दूर रखा जाए। वहीं मुस्लिमों को 5 एकड़ जमीन दिए जाने पर कहा कि हमारी पहले सी मांग रही है कि अयोध्या की शास्त्रीय सीमा में मस्जिद नहीं स्वीकार होगी। और बाबर के नाम पर तो पूरे भारत में नहीं होगी। साथ ही कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में उनकी कोई रुचि नही है। मंदिर का निर्माण किस मॉडल पर होगा यह सरकार के विवेक पर छोड़ दे हालांकि इस बात का जरूर खयाल रखें कि जिन्होंने सवा सवा रुपए चंदा और पूजित शिलाओं को दिया है उनका भी प्रयोग मंदिर निर्माण में होगा तो जनता को लगेगा कि उनका भी राम मंदिर निर्माण में योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सोमनाथ मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, हमीर सिंह गोहिल कि स्मृति मंदिर परिसर के सामने लगाई गई है उसी तरह अयोध्या में राम मंदिर के पास मंदिर निर्माण में संघर्ष करने वाले दिवंगत महंत परमहंस दास, महंत अवैद्यनाथ, अशोक सिंघल सहित बलिदानी कारसेवकों की स्मृति का निर्माण किया जाय।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.