बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गॉव से प्रेम प्रसंग के चलते सजातीय एक युवक द्वारा 9 सप्ताह पूर्व भगाई गई लगभग 17 वर्षीय किशोरी को बीकापुर कोतवाली पुलिस टीम ने बरामद कर लेने में कामयाबी पा ली है। किशोरी की खोज में दो पुलिस टीमें रवाना की गई थी। जिसमें महिला कांस्टेबल भी शामिल थी।तीस दिसम्बर रविवार किशोरी को पुलिस ने सहादतगंज अयोध्या जनपद के स्थान से बरामद कर लिया है। जबकि यही पुलिस टीम आरोपी लडके की गिरफ्तारी(बरामदगी) के लिए यूपी के गैर जनपद गई हुई थी सूत्र बताते है पुलिस टीम आरोपी युवक पुलिस को नहीं मिला लेकिन उनके रिश्तेदार के घर से बरामद लड़के और लड़की की फोटो मिलने से रिश्तेदार महिला को पुलिस अपने साथ बीकापुर कोतवाली ले आई है और पूछ ताछ आरोपी लड़के के बारे में कर रही है। जबकि किशोरी की बरामदगी करने में एस आई राजेश यादव , कांस्टेबल जितेंद्र यादव महिला पुलिस पूजा कुशवाहा टीम के साथ रविवार को करीब दोपहर के बाद किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंच गई थी। किशोरी के साथ आरोपी युवक के परिजन भी कोतवाली पहुंच चुके है। किशोरी के बीकापुर कोतवाली पहुचने पर परिजनो सहित गॉव वालो की भीड आ गई थी। किन्तु संभवता पुलिस को आरोपी लडके के यहां पहुचने का इंतजार कर रही है। मालूम रहे की 23 अक्टूबर 2018 को किशोरी को आरोपी युवक द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया था। घटना के 7 दिनो बाद किशोरी की मॉ गीता देवी पत्नी जैसराज निवासी परूवा (पूरे लादी का पुरवा) ने आरोपी युवक मुकेश यादव पुत्र विजय कुमार निवासी रोडवेज वर्कशॉप नैपुरा के खिलाफ नामजद अपहरण का मामला दर्ज कराया था। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय होने के साथ ही पुलिस के चुनौती भी बना था।
Check Also
शिक्षा और साहित्य एक दूसरे के पूरक, इनको साथ साथ ले चलने की आवश्यकता : नीलेश मिश्रा
अयोध्या। द मार्डन सेजेज के तत्त्वाधान में ओपन माइक का कार्यक्रम प्रयागराज में सुपर रैंकर्स …