सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष अभाष कृष्ण यादव से मिले
अयोध्या। साकेत महाविद्यालय छात्रसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष आभाष कृष्ण यादव कान्हा की जीत समाजवादी पार्टी के लिये बड़ी कामयाबी है। यह बातें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित सपा मुख्यालय 19 विक्रमादित्य मार्ग पर कहीं। सपा अध्यक्ष श्री यादव फैजाबाद से पहुॅंचे पार्टी व छात्र नेताओं से मुलाकात के दौरान कहा कि आभाष की जीत का लाभ आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों ने नौजवानों को पूरी तरह से परेशान व हैरान कर दिया है। जनपद फैजाबाद से गंगासिंह यादव की अगुवाई में लगभग दो सौ पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ पहुॅंचकर मुलाकात की जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन, बीकापुर के पूर्व विधायक आनन्दसेन यादव, रूदौली के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रूश्दी मियॉं, विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिमेष प्रताप सिंह राहुल व जिला पंचायत प्रतिनिधि विमल सिंह राजू मौजूद थे। पार्टी प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री यादव ने लगभग तीन घण्टे तक सपा नेताओं व कार्यकर्ताओें से मुलाकात की व उनका कुशल क्षेम पूछा और आभाष की जीत के लिये धन्यवाद दिया। प्रवक्ता ने बताया कि मुलाकात के दौरान साकेत अध्यक्ष आभाष के परिवार के सदस्यों से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अलग से भी मुलाकात की। इस दौरान आभाष के पिता छात्रसंघ के पूर्व महामंत्री शिवलाल यादव, माता कविता यादव व आभाष की बुआ मीरा यदुवंशी प्रमुख रूप से मौजूद थीं। प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा सपा के पैनल पर छात्रसंघ का चुनाव लड़े उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी उपाध्याय, महामंत्री पद पर कुलबल्लभ सिंह व उपमंत्री पद पर विनोद कुमार वर्मा ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की। प्रवक्ता ने बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परिचय भी करवाया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, महासचिव बख्तियार खान, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय, हामिद जाफर मीसम, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एजाज अहमद, छात्रसभा के जिलाध्यक्ष व छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष राजेश वर्मा, जयसिंह यादव, अनिल यादव बब्लू, पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम पप्पू, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव, अमर बहादुर यादव, हरिशंकर यादव छोटू, छात्रनेता पारसनाथ यादव, दीपक यादव, सूरज यादव, अखिलेश यादव, जाकिर हुसैन पाशा, रक्षाराम यादव, शोएब खान, विशालमणि यादव रिक्की, शादमान खान, मंजीत यादव, शमशेर यादव, माजिद खान, अर्जुन यादव सोमू, फरीद कुरैशी, राहुल यादव पिन्टू, रवि यादव, मोहम्मद अपील बब्लू, टोनी सिंह, शारिब हुसैन, श्रीचन्द यादव, विवेक मिश्रा, चौधरी बलराम यादव, ईशा कुरैशी, कामिल हसनैन, शाहबाज खान लकी, रजत गुप्ता, उमेश यादव, तालिब खान, सन्टी तिवारी, राजू यादव आदि ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की।