-आला कत्ल बरामद ,भेजा गया जेल
बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के कुमार पांडेय का पुरवा कोछा गांव में 19 जुलाई बुधवार दोपहर भूमि विवाद और घूर गड्ढे में गोबर डालने के विवाद को लेकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर एवं धारदार हथियार से हुई 28 वर्षीय युवक राघवेंद्र पांडेय की हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को जेल भेज दिया। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर बुधवार को कोंछा मजरे कुमार पांडे का पुरवा गांव में हत्या की घटना कार्य करने वाले नामजद आरोपी वीरेंद्र पांडेय तथा मोनू पांडेय और मिथलेश पत्नी वीरेंद्र कुमार को कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट रेलवे क्रॉसिंग के पास से शुक्रवार को 11ः45 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के निशानदेही पर घटना कार्य करने में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद लाठी व एक अदद झंडा घटनास्थल पर मक्का के खेत से बरामद किया गया है। बताया गया कि कुमार पांडे का पुरवा कोछा निवासी सुरेंद्र कुमार पांडे और उनके सगे भाई वीरेंद्र कुमार पांडे के बीच काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। बताया गया कि कई बार विवाद का मामला कोतवाली और तहसील भी पहुंचा। पंचायत भी हुई लेकिन स्थाई समाधान नहीं हो सका। मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार पांडे द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर अपने दो सगे भाइयों और उनके परिजनों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
आरोप है कि विपक्षी उनके भाई वीरेंद्र कुमार पांडे तथा विजय कुमार पांडे एवं उनके परिवार के बबलू उर्फ अजय पांडे, निखिल, मोनू, मिथिलेश, शालू, संजू एवं सुमित्रा एकजुट होकर बुधवार दोपहर उनके घर के पास स्थित घूर गड्ढा में गोबर डाल रहे थे। घर पर अकेला मौजूद उनके पुत्र राघवेंद्र पांडे द्वारा मौके पर पहुंचकर घोर गड्ढे में गोबर डालने का विरोध किया गया और रोकने लगा। इसी दौरान आरोपियों द्वारा लाठी डंडा और धारदार गहदाला से प्रहार करके पीट-पीटकर उनके पुत्र राघवेंद्र पांडे की हत्या कर दी गई। उसके बाद आरोपी उनके घर पहुंचे घर पर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया। तथा घर में रखी अंगूठी और सोने की चेन उठा ले गए।
मामले में कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सभी नौ आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 395 और 427 आईपीसी का केस दर्ज किया है। जिनमें से शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि अन्य हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद मृतक युवक का शव गुरुवार शाम को जब घर पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया। शुक्रवार सुबह भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मृतक का अंतिम संस्कार नंदीग्राम भरतकुंड अंत्येष्टि स्थल पर किया गया।