The news is by your side.

मनूचा तिराहे से पुलिस ने दो बाइक चोरों को दबोचा

चोरों की निशानदेही पर पांच बाइक बरामद

अयोध्या। मुखबिर की सटीक सूचना पर जिला चिकित्सालय के सामने मनूचा तिराहा के पास ग्राहक का इंतजार कर रहे दो बाइक चोरों को पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गये चोरों की निशानदेही पर चोरी की गयी पांच बाइकों को पुलिस ने बरामद कर लिया है। यह जानकारी कोतवाली नगर में आयोजित पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने दिया।
उन्होंने बताया कि कई महीनों से जिला चिकित्सालय के साइकिल स्टैंड पर एक लावारिस बाइक बिना नम्बर के खड़ी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मंगलवार को बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और चोरों की खोज के लिए मुखबिरों का जाल बिछा दिया। बाइक चोरों को पकड़ने के लिए कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में एसआई अमित कुमार, एसआई रजनीश कुमार पाण्डेय, आरक्षी अशोक यादव की टीम गठित की गयी। मुखबिर खास ने बुधवार को सूचना दिया कि दो बाइक चोर जिला चिकित्सालय के सामने मनूचा तिराहे पर खड़े हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। मुखबिर खास की सटीक सूचना पर मध्यान्ह एक बजे पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चोर बल्ले कुमार निषाद पुत्र खुशीराम निषाद निवासी हाजीपुर सिंहपुर दराबगंज थाना कैंट और वासिफ अहमद खान पुत्र स्व. जमीर अहमद खान निवासी महाजनीटोला कोतवाली नगर को एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक बरामद की गयी जिसमें एक बाइक जिला चिकित्सालय के शुलभ काम्पलेक्स के बगल स्थित कूड़ादान के पास खड़ी मिली। पूंछतांछ में अभियुक्तों ने बताया है कि हम लोग मिलकर वाहनों की चोरी कर उसे बेंच देते हैं और जो पैंसा मिलता है उसे बराबर-बरामद बांट लेते हैं। बरामद बाइक हीरो पैशन प्रो यूपी 42 एक शेष नम्बर मिटा दिया गया था। यह बाइक अमानीगंज खंडासा से दो माह पूर्व चोरी हुई थी। अन्य बाइक जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों से चुराई गयी गयी। पकड़े गये बाइक चोरों को सम्बन्धित धाराओं में चालान कर जेल भेजा जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.