अयोध्या। बाइक चोर गैंग के पांच शातिरों को गिरफ्तार करने में कोतवाली नगर पुलिस उस समय सफल हुई जब मुखबिर खास की सूचना पर मनूचा तिराहे पर घेराबंदी कर चोरी की बाइक बेंचने आये चार शातिरों को धर दबोचा। चोरों के पास से चार मोटर साइकिल बरामद की गयी तथा निशानदेही पर सात बाइक मोहल्ला हैदरगंज स्थित डायट के सामने झाड़ियों से बरामद किया।
मुखबिर खास ने कोतवाली नगर पुलिस को सूचना दिया कि रविवार को प्रातः 7.30 बजे मनूचा तिराहे के पास चार बाइक चोर मौजूद हैं जो चोरी की बाइक बेंचने आये हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चोर जिन चार मोटर साइकिल पर आये थे वह भी चोरी की पायी गयी। गिरफ्तार किये गये बाइक चोरों की शिनाख्त रवि पाण्डेय पुत्र रामकहो पाण्डेय तिनवासी ग्राम करौली थाना हैदरगंज, युवराज उर्फ रोहित उर्फ अंकित निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी ग्राम सया थाना भीटी जनपद अम्बेडकरनगर, प्रीतम कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी ग्राम चिरइय थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व अवधेश कुमार पुत्र जग प्रसाद निवासी ग्राम मिश्रौलिया थाना पकौड़िया जनपद बस्ती के रूप में हुई। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये बाइक चोरों के विरूद्ध कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 695/19 आईपीसी की धारा 41, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया। बरामद बाइकों में यूपी 42 एई 1496 स्प्लेंडर प्रो, यूपी 45 एक्स 2304 स्प्लेंडर प्रो, यूपी 32 सीएस 3242 हीरो स्लेडंडर प्लस, यूपी 45 एक्स 2131 हीरो सुपर स्लेंडर, हीरो सीडी डिलक्स बिना नम्बर, यूपी 42 एएक्स 2165 हीरो स्प्लेडर प्रो, यूपी 31 के 2781 हीरो स्पलेंडर प्लस, यूपी 42 एएफ 9457, टीवीएस स्र्पोट यूपी 42 ई 6899, कावाशाकी बजाज कैलीवर बिना नम्बर, स्कूटी एक्टिवा व यूपी 42 जेड 4078 स्प्लंेडर शामिल हैं। बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाले दल में कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक नितीश कुमार श्रीवास्तव, एसआई अजय कुमार सिंह, एसआई संजीव प्रकाश सिंह, एसआई विजयंत मिश्रा, एसआई रजनीश कुमार पाण्डेय, एसआई अभिषेक सिंह, आरक्षीगण धमेन्द्र कुमार, मंजेश सिंह, रवि कुमार जायसवाल, राहुल सिंह, अद्धुत प्रकाश शामिल हैं।
17
previous post