अयोध्या। जे0बी0 एकेडमी के मल्टीपर्पस हाल में टेबिल-टेनिस सेंटर का उद्घाटन किया गया। उक्त सेंटर ऋतिका टेबिल-टेनिस के नाम से जाना जायेगा। संचालक अनु अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में हम डेढ़ साल से दिल्ली दरवाजें में स्थित अपने आवास पर चला रहे थे एकेडमी। जिंगल बेल स्कूल से आठ बच्चों को अथक प्रयास से पहुंचाया नेशनल और जिंगल बेल की संस्थापिका द्वारा मिली सहमति से जिंगल बेल से शुरू होगा प्रशिक्षण। टेबिल-टेनिस सेन्टर इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष उत्तम बंसल ने की और बताया कि एक विद्यार्थी के लिए उसके जीवन मे खेल की बहुत बड़ी महत्ता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे कृष्ण कुमार पाण्डेय (खन्नू) रहे। उन्होनें टेबल-टेनिस सेन्टर में किसी भी प्रकार की आवश्यकता पर सहयोग देने का वादा किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में अयोध्या महोत्सव के अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव रहे और उन्होनें अनु अग्रवाल को जिले में पहली टेबल-टेनिस सेन्टर खोलने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि जिंगल बेल एकेडमी के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की पहल को सधन्यवाद किया। अतिथि के रूप में जे0सी0आई0 के अध्यक्ष आकाश अग्रवाल मौजूद रहे। उन्होनें अनु अग्रवाल जी को अथक प्रयास की ढेर सारी बधाई दी। विद्यालय जिंगल बेल एकेडमी के प्रधानाचार्य ए0के0 तिवारी द्वारा अनु अग्रवाल को कहा यहां पर ज्ञान के साथ अब शारीरिक विकास पर भी ध्यान देने का ज्यादा अवसर मिलेगा और जो बच्चे इस वर्ष नेशनल गये उनको बधाई दी। इ इस मौके पर अनिल अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सजल अग्रवाल, सुधांशु केसल, सचिन, बत्सल, शोभित, उत्कर्ष, कन्हैया, सर्वेश, रितिका, प्रज्जवला, मीनू अग्रवाल, दीप्ती अग्रवाल, ममता, सरदार अमरिक सिंह भी मौजूद रहे।
Check Also
बीरबल साहनी पुराविज्ञान संस्थान के साथ अवध विवि का करार
-एमओयू होने से अनुसंधान कार्यक्रमों पर जोर होगाः प्रो प्रतिभा गोयल अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया …