The news is by your side.

पवन पाण्डेय का बयान हताशा का परिचायक: एम.पी. यादव

सपा व समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में छिड़ी जुबानी जंग

फैजाबाद। सपा व समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के मध्य जुबानी जंग शुरू हो गयी है। सपा नेता पवन पाण्डेय व मोर्चा के जिला प्रभारी एम.पी. यादव ने एक दूसरे पर आरोप लगाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री द्वारा शिवपाल यादव पर लगाये गये आरोपों के जबाब में बुधवार को सेक्युलर मोर्चा के जिला प्रभारी ने भी पूर्व मंत्री के ऊपर कई गम्भीर आरोप लगाये।
समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक व पूर्व मंत्री शिवपाल यादव के विरूद्ध पूर्व राज्यमंत्री पवन पाण्डेय अर्नगल व घृणित भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं जो इनकी हताशा का परिचायक है। जो अपने सगे मामा का नहीं हुआ वह किसी और का क्या होगा? यह विचार शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के जिला प्रभारी एम.पी. यादव ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि पवन पाण्डेय के सगे मामा सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर पाण्डेय ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा उनके चाचा शिवपाल यादव से परिचय करवाया था और राजनीति की उंगली पकड़ाकर आगे बढ़ाया था पवन पाण्डेय ने उनके साथ भी दगा किया। उन्होंने कहा कि हम पवन पाण्डेय से पूंछना चाहते हैं कि यदि उनके क्रिया कलाप ठीक थे तो समाजवादी सरकार के दौरान उन्हें मनोरंजन कर राज्यमंत्री पद से क्यों हटाया गया। उन्होंने कहा कि 2012 के चुनाव में पवन पाण्डेय ने अपनी सम्पत्ति व कुल आय 65 हजार रूपये दिखाया था ऐसी कौन सी जादू की छड़ी उन्हें मिल गयी कि वह लाखों करोड़ो के मालिक बन बैठे हैं।
उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाया है उनका उद्देश्य है कि गरीबों शोषितों और उपेक्षितों को सम्मान दिलाया जाय हमारा संघर्ष सामंतवाद और आरएसएस तथा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ है हम इनके खिलाफ सड़क पर उतरकर आन्दोलन करेंगे। पत्राकार वार्ता के दौरान बंशीलाल यादव भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.