प्राचीन हनुमान गढ़ी सुचित्तगंज में शिव शक्ति धाम बनकर तैयार
सोहावल । रेलवे फाटक से लगी प्रचीन हनुमान गढ़ी का जीर्णोद्धार और यहाँ स्थापित शिव शक्ति धाम बनकर तैयार हो चुका है।जहाँ राम दरबार के साथ हनुमान जी विशाल रूप में स्थापित होंगे ही बारह ज्योतिर्लिंग सहित ग्यारह देवियों की मूर्ति स्थापना भी हो चुकी है।इनकी प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ गढ़ी में 26 अक्टूबर से शुरू होगी।
क्षेत्र में यह हनुमान गढ़ी पहला देव स्थान होगा जहाँ भगवान शिव पार्बती नन्दीश्वर और गणेश की प्रतिमा सहित भगवान शिव के समस्त स्वरूपों का दर्शन लोग बारह ज्योतिर्लिंगों के माध्यम से कर सकेंगे।यही नही इसके बगल ही माँ काली तारा षोडसी भुनेश्वरी छिन्नमस्ता भूमावती बंगला मुखी मातङ्गी कमला और महा दुर्गा ग्यारह देवियों का दर्शन भी भक्तों को एक साथ ही मिल सकेगा।मन्दिर के महन्थ अवध नरायण दास ने बताया सभी स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ कार्य क्रम 26 अक्टूबर से शुरू होगा 1 नवम्बर को पूर्णाहुति और 2 नवम्बर को भण्डारे के साथ समाप्त होगा।यज्ञ में अयोध्या मथुरा काशी सहित स्थानीय साधु सन्तो का सानिध्य और उनकी वाणी से बहने वाली धार्मिक गंगा में डुबकी लगाने का अवसर मिलेगा।