समाजवादी शिक्षक सभा के मण्डल प्रभारी का किया स्वागत
फैजाबाद। प्रदेश की योगी सरकार में शिक्षकों को समय से न वेतन मिल रहा है और न ही एरियर मिल रहा है। प्रदेश की योगी सरकार में शिक्षकों का अपमान हो रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। यह बातें समाजवादी शिक्षक सभा के मण्डल प्रभारी डाॅ. पंकज यादव ने अम्बेडकरनगर जाते हुए देवकाली बाईपास स्थित होटल पंचवटी में कहीं। मण्डल प्रभारी श्री यादव लखनऊ से चलकर फैजाबाद होकर अम्बेडकरनगर शिक्षक सभा की बैठक में जा रहे थे। इस मौके पर शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह की अगुवाई में मण्डल प्रभारी श्री यादव का माला पहनाकर शिक्षक सभा के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया। मण्डल प्रभारी श्री यादव ने शिक्षक सभा के पदाधिकारियों को शीघ्र से शीघ्र विधान सभा स्तर व महानगर कमेटी के गठन के लिये निर्देश दिये व संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने के लिये विधान सभा स्तर पर सभायें व बैठकें करने के भी निर्देश दिये। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि शिक्षक सभा आगामी नवम्बर माह में एक दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन करेगी जिसमें सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सम्मेलन की तिथि एक सप्ताह के अन्दर घोषित कर दी जायेगी। स्वागत करने वालों में डाॅ0 घनश्याम यादव, विमल सिंह यादव, संत प्रसाद मिश्रा, तहसीलदार सिंह आदि मौजूद थे।