विवि परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहा मोटर वाहनों का प्रवेश
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित के निर्देशन में विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान में आज 01 अक्टूबर, 2019 को नो व्हीकल डे मनाया गया इसी के तहत मोटर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहा। इस अभियान का नेतृत्व मुख्य नियंता प्रो0 आर0एन0 राय ने प्राक्टोरियल बोर्ड की टीम के साथ विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर एवं आई0ई0टी0 संस्थान में ई-रिक्शा में सवार होकर स्थिति का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे।
सुबह 10 बजे विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ई-रिक्शा का प्रयोग कर परिसर में प्रवेश किया। इसी क्रम में शिक्षक अधिकारियों, कर्मचारी एवं छात्रों ने परिसर में पैदल मार्च करके विभागों में पहुॅचे। प्रदूषण मुक्त इस अभियान से परिसर में सिर्फ साईकिल सवार एवं ई-रिक्शा की आवाजाही हो पाई। विश्वविद्यालय गेट पर प्राक्टोरियल बोर्ड सुरक्षा कर्मियों के साथ वाहनों को प्रतिबन्धित करने की इस पहल से सूचित करता रहा। सभी परिसरों में एक भी मोटर वाहन का प्रवेश नही दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित की इस पहल से परिसर में प्रदूषण से मुक्ति दिलाने की मुहिम का नगर के बुद्धिजीवियों, शिक्षकों एवं अधिकारियों ने स्वागत किया है। इस सांकेतिक अभियान से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा। इस तरह के पहल से अन्य विभागों एवं संस्थानों को इससे जुड़ने की प्रेरणा मिलेगी। इस अभियान में कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, डॉ0 शैलेन्द्र वर्मा, डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा, डॉ0 विनय मिश्र, डॉ0 रवि पाण्डेय, डॉ0 बृजेश भारद्धाज, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 कविता श्रीवास्तव सहित सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।