The news is by your side.

परिषदीय विद्यालयों के खेल शिक्षकों को दिया जा रहा सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण

विद्यालयों में बालिकाओं को जूडो कराटे व ताईकवाण्डों सिखायेंगे प्रशिक्षित शिक्षक

बीकापुर। शासन की मंशानुसार ब्लॉक संसाधन बीकापुर पर आत्म रक्षा /सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण में रमा कांत मौर्य खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर ने सभी प्रशिक्षकों को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार व राज्य परियोजना द्वारा बालिकाओं को आत्म रक्षा सेल्फ डिफेंस के प्रशिक्षण आदि के लिए जिला वार बजट आ गया है सभी खेल शिक्षकों को विद्यालय में बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के अंतर्गत जूडो कराटे ताईकवाण्डों सिखाना है, प्रशिक्षण प्रभारी ब्लॉक व्यायाम शिक्षक हरिकिशन ने बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अमिता सिंह द्वारा जिले के सभी ब्लाकों के प्रशिक्षण के आदेश के क्रम में तारून ब्लाक से 21 बीकापुर से 16 हैरिगटन से 10तक कुल 45 शारीरिक /खेलकूद शिक्षक को बीकापुर के ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रशिक्षक प्रशांत कुमार व नीरज कुमार द्वारा जूडो कराटे व ताई कमांडो की ट्रेनिंग 20 सितंबर से दी जा रही है शिक्षकों को एक्सरसाइज कर वार्मअप के तरीके व साथ-साथ पंच मारना और बचाव के तरीका बताया गया । प्रशिक्षण द्वारा ध्यान योग,आसन व प्राणायाम भी बताया जा रहा है प्रशिक्षण लेने वालों में हरिकिशन प्रवीण वर्मा अजय सिंह ब्लाक व्यायाम शिक्षक ,कविता ,तिवारी ,प्रतिभा रावत , संतोष कुमार के जी बी विद्यालय के शारीरिक शिक्षक के साथ तीनों ब्लाकों के खेल कूद अनुदेशकों मंजरी पांडेय ,रेनू मौर्य ,दीक्षा सिंह,मेराज अहमद,संदीप पाल, अंजू रावत, संदीप यादव,अयूब सिद्दीकी,आनंद कुमार ,वंश गोपाल,अंकित सिंह,रामदेव आदि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  जिगनाही जंगल में लगी भीषण आग,  10 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी भी जलकर राख

Comments are closed.