एनसीसी कैडेट्स ने सी-सर्टिफिकेट प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण के प्रति जताई प्रतिबद्धता

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए कुलपति ने एनसीसी कैडेट्स को किया प्रेरित

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय आवासीय परिसर एवं साकेत महाविद्यालय के 65-यूपी बीएन एनसीसी के 40 कैडेट्स को अमर शहीद संत कॅवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केन्द्र में सी-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। गुरूवार को सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल एवं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम.के. सिंह एवं विश्वविद्यालय एनसीसी के कंपनी कमांडर कैप्टन प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. गोयल को कर्नल. एम.के सिंह द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। उसके बाद कर्नल. एम.के सिंह ने कैडेट्स को संबोधित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. गोयल ने राष्ट्र निर्माण में सशस्त्र सेना के योगदान को याद किया तथा भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं के सामने रोजगार के अवसरों पर भी चर्चा की। कैप्टन प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा ने कैडेट्स के ट्रेनिंग प्रोग्राम की आवश्यकता व उपयोगिता पर जोर दिया। साथ ही छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को भी रेखांकित किया। सरदार पटेल सेंटर के डॉ .अंकित मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर सिंधी भाषा विभाग के ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी, सरदार पटेल सेंटर के डॉ. शैलेन, डॉ. शिवांश कुमार, बटालियन सूबेदार मेजर बहादुर सिंह, हवलदार धर्म पाल, सूर्यकांत मिश्रा, अमन विक्रम सिंह व अन्य उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े  नवनिर्वाचित विधायक चंद्रभानु पासवान का किया गया स्वागत
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya