in ,

अयोध्या में होगा अटास इंडिया का समागम

-समूचे देश के पूर्व राष्ट्रपति स्काउट गाइड करेंगे शिरकत

अयोध्या। अटास इंडिया द्वारा पूर्व राष्ट्रपति स्काउट गाइड रोवर रेंजर समागम आगामी 14 जुलाई को अयोध्या स्थित सनबीम स्कूल में आयोजित होगा। जिसमे सम्पूर्ण देश से प्रतिभागिता होगी । इस संबंध में आयोजित विशेष बैठक में अधिक जानकारी देते हुए अटास इंडिया के प्रादेशिक समन्वयक अनूप मल्होत्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय संस्था एसोसिएशन ऑफ टॉप अचीवर्स स्काउट(अटास) के भारत में 15 साल होने पर इस मौके पर समूचे देश से प्रतिभागियों का समागम अटास इण्डिया अध्यक्ष न्यायमूर्ति कल्पेश जावेरी के निर्देशानुसार अयोध्या में होना है।

बैठक में समागम के लिए कोर कमेटी का गठन भी किया गया है जिसमें विवेकानंद पांडेय,बृजेंद्र कुमार दुबे, सागर उमर वैश्य,दीप सहाय,अभिनव सिंह राजपूत, राम लखन मौर्य,स्मिता सहाय,संगीता चौरसिया, निधि महेंद्रा ,गौरव सिंह, शशांक यादव,अनुज निगम,मुकेश साहू, हर्षित तिवारी को शामिल किया गया है।

समागम में राष्ट्रीय स्तर पर विशेष सम्मान समारोह के साथ ही स्काउटिंग दूत के रूप अपना योगदान युवा पीढ़ी को देने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा तथा आगामी योजनाओं का निर्माण भी किया जाना है । समागम में राष्ट्रीय संयोजक मैक मैकी , राष्ट्रीय समन्वयक प्रदीप कुमार तथा अन्य राष्ट्रीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे ।

बैठक में स्थानीय पदाधिकारियों द्वारा आए हुए अतिथियों का भव्य स्वागत सत्कार करने के लिए रणनीतियों को अमली जामा पहनाया गया। अटास इंडिया की इस विशेष बैठक में मोहम्मद अजहर खान, गौरव सिंह,मुकेश साहू व हर्षित तिवारी आदि ने भी अपने अमूल्य विचार प्रदान किये।

इसे भी पढ़े  84 कोसी परिक्रमा मार्ग : बीकापुर से पटरंगा का खुला टेण्डर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एईएसएल के 29 छात्र एनईईटी यूजी 2024 में बने शीर्ष स्कोरर

एनसीसी कैडेट्स ने सी-सर्टिफिकेट प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण के प्रति जताई प्रतिबद्धता