सरयू तट पर 12 को एकत्र होंगे आलिम व सोशल वर्कर
फैजाबाद। मुल्क में अमनो अमान और राम जन्मभूमि बनाम विवादित ढ़ांचा मामले के समधान के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच से जुड़े आलिम और सोशल वर्कर 12 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे अयोध्या के सरयू घाट पर एकत्र हो दुआ करेंगे। यह जानकारी प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में मंच के सह संयोजक मुरारी दास, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सैय्यद रजा रिजवी व प्रदेश महिला संयोजक डा. शबाना आजमी नेसंयुक्त रूप से दिया।
उन्होंने बताया कि सरयू तट पर एक हजार से अधिक मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्र होंगे और पवित्र सरयू जल से वजू करके घाट पर पांच लाख से अधिक कलाम पाक की आयत-अय-करीमा और कुरान खानी का पाठ करके देश में अमन शुकून, तरक्की, बहबूदी और सभी मसायल हल हों के लिए दुआ करेंगे। मुस्लिम जत्थे के साथ सनातन धर्मी संत, मजहबी कायद और सोशल वर्कर के मध्य सौहार्द मिलन होगा। आयोजन के मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण हज मंत्री लक्ष्मी नारायण चैधरी होंगे। इस अवसर पर स्वामी मुरारी दास, डा. शबाना आजमी, शेख काशिक चैधरी, रजा रिजवी, आशिक अली, मो. अल्लन, आसिक, आवेश रजा, मो. रफीक, राजेश मिश्र गुड्डू, पवन पाण्डेय, अखिलेश पाण्डे, नरेन्द्र बहादरु, शीलदास, बब्लू खान, अफजाल, इस्लाम अब्बास, ठाकुर राजा रईस, सैयद हसन कौसर, अंसार अहमद, शाहीन परवेज, डा. रिजवाना, गौसिया खान, पिं्रस फरहाना, खुर्शीद आगा, ख्वाजा रूमी, जीशान, प्रिंस रिजवान, रूबी खान आदि भी मौजूद रहेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.