अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह ने उमरपुर, बीकापुर में चौपाल लगाकर जनता की समस्याएं सुनी। सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित को निर्देशित भी किया। रविवार को सांसद द्वारा इनायतनगर बाजार में 28 लाख की लागत से बनने वाले अटल मंडपपम का शिलान्यास किया जायेगा।
उमरपुर व बीकापुर में कार्यक्रम के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार गरीबों, मजदूरों व किसानों के प्रति समर्पित है। योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से गरीबों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास किया गया है। बिना भेदभाव के पात्रों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया। जिसके परिणाम स्वरुप सदस्यता अभियान के दौरान सी ग्रेड के बूथों पर भाजपा अपेक्षा से अधिक समर्थन मिला। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।
19
previous post