कहा- दस हजार के उपर के विद्युत बकायेदारों के खिलाफ विभाग चला रहा है अभियान
अयोध्या। उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल का कहना है कि जल्द ही गांवों को 24 घंटे बिजली प्रदान की जायेगी। सरकार विद्युत के क्षेत्र में लम्बा काम करने के मूड में है। महंगाई बढ़ने के साथ बारिश कम होने से भी दिक्कत हुई है। दस हजार के उपर के विद्युत बकायेदारों के खिलाफ विभाग अभियान चला रहा है। जनपद में राजस्व वसूली अच्छी हुई है।
सकिट हाउस में जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल से वार्ता के बाद वे पत्रकारो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि निरीक्षण के दौरान यहां सबकुछ संतोषजनक मिला। कहीं कोई कमी मिलेगी तो उसे दूर किया जायेगा। अगर हम अच्छी विद्युत दे रहे है तो वसूली जरुरी है। इससे पहले एक हफ्ता दिन तथा एक हफ्ता रात में बिजली मिलती है। हमारी सरकार गांवों में 18 घंटे, तहसील में 20 तथा शहरों को 24 घंटे बिजली दे रही है। 1 अक्टूबर से जर्जर तारों को बदलने गांवों में अभियान चलेगा। ट्रांसफारमर बदलने को लेकर सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। जिलाध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ने कहा कि विद्युत के क्षेत्र में सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। बिना भेदभाव के क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। इस अवसर पर दिवाकर सिंह, विद्याकांत द्विवेदी, आकाश मणि त्रिपाठी, शिवमंगल यादव इत्यादि मौजूद रहे।