in

पीएम के जन्मदिन पर सांसद जिला कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष का हुआ आयोजन

चैम्पियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह व समापन व पुरस्कार वितरण सांसद लल्लू सिंह ने किया

अयोध्या। प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर डाभासेमर स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में सांसद जिला कबड्डी चैम्पियनशिप पुरुष का आयोजन किया गया। जिसमें 10 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मुकाबला डाभासेमर व शेरवाघाट के बीच खेला गया। जिसमें डाभासेमर ने शेरवाघाट को हराया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह तथा समापन व पुरस्कार वितरण सांसद लल्लू सिंह ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में अवध विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डा आशीष सिंह रहे। अध्यक्षता बृजनन्दन शुक्ला ने किया।

सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए उनकी अपेक्षा के अनुसार परिवेश का निर्माण सरकार के द्वारा किया जा रहा है। जिसका परिणाम ओलम्पिक में खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा उसमें अवसर मिलने से खिलाड़ियों के खेल में निखार आता है। इस दौरान उन्हें कुछ नया सीखने का अवसर भी मिलता है। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के अवसर विजेता टीम को 71 हजार व उपविजेता टीम को 3600 का पुरस्कार देने के साथ मेडल प्रदान किया गया। इस दौरान प्रमुख रुप से सुरेश सिंह सचिव जिला कबड्डी संघ, अनूप दूबे, बाबूराम यादव, प्रभार, विजय प्रताप, राजेश सिंह, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, सुधीर सिंह मुन्ना, शैलेन्द्र कोरी, अंकित दूबे मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव : भाजपा के मंत्रियों ने बैठक कर किया मंथन

What do you think?

Written by Next Khabar Team

भाजपा पिछड़ा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी

2023 में भारत की अगुवाई में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष : डॉ. बिजेन्द्र सिंह