in ,

डोर टू डोर घरों से सांसद ने एकत्र किया मिट्टी व अक्षत

-कहा- भारत माता के चरणों में अपना बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों को याद करने तथा उनके प्रति अपनी कृतज्ञयता प्रकट करने का एक अवसर

अयोध्या। सोहावल विकास खंड के सीवार ग्राम सभा में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत सांसद लल्लू सिंह ने डोर टू डोर जाकर घरों से मिट्टी व अक्षत एकत्र किया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं व स्थानीय नागरिकों ने कलश में अपने घर की मिट्टी डाली। इससे पूर्व कार्यकताओं ने सांसद का स्वागत किया।

अयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद लल्लू सिह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत भारत माता के चरणों में अपना बलिदान देने वाले अमर बलिदानियों का याद करने तथा उनके प्रति अपनी कृतज्ञयता प्रकट करने का एक अवसर है। भारत के प्रत्येक ग्राम से एकत्र मिट्टी को कर्तव्य पथ पर बनने वाले अमृत वाटिका में डाली जाएगी। आज मोदी सरकार के नेतृत्व भारत विश्व शक्ति के रूप में उभर रहा है। देश के युवाओं को नये अवसर मिल रहे है। किसान समृद्धशाली हो रहे है। देश में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं से जनता में उत्साह है।

इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विनोद गौड़, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह बल्ले, जगन्नाथ निषाद, प्रेम चन्द्र लोधी, फागूराम चौहान, बैजनाथ यादव, धर्म सिंह चौहान, साधू लोधी, शिव श्याम तिवारी, शेष वर्मा, लल्लू वर्मा, विक्रम रावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  पुलिस पार्टी पर हमले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिली जमानत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

एआरटीओ की चेकिंग मे फंसी दो बसो में दो यात्रियों की मौत, बढ़ा आक्रोश

मण्डलायुक्त ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण