-
ग्रामीणों के साथ देखा मोदी का सीधा प्रसारण
-
महापौर व अयोध्या विधायक ने श्रीराम चिकिसालय में चलाया स्वच्छता अभियान
फैजाबाद। प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुभारम्भ किया गया। जिले में सांसद लल्लू सिंह ने पूरा क्षेत्र के मिर्जापुर माफी गांव में अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। यहा मौजूद अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा की साफ सफाई की तथा पार्क में कार्यकर्ताओं के साथ झाड़ू भी लगायी। इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अभियान के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण एलईडी पर स्थानीय जनता के साथ सांसद लल्लू सिंह ने देखा। सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी का सपना था कि देश का हर गांव स्वच्छ व सुन्दर दिखे। सरकार इसके प्रति काफी जागरुक है। सरकार की प्राथमिकता शुरु से ही रही है गरीबों को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। बिना भेदभाव के निःशुल्क गैस सिलेण्डर, विद्युत कनेक्शन, शौचालय, आवास जैसे मूलभूत सुविधाएं हर पात्र व्यक्ति को मुहैया करायी जा रही है। स्वच्छता के प्रति उन्होने ग्रामीणों को जागरुक करते हुए कहा कि अपने परिवेश को स्वच्छ रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। जहां साफ सुथरा वातावरण होता है वहां बीमारियों से निजात मिलने के साथ क्षेत्र का भी विकास होता है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरभजन गौड़, बाबूराम यादव, दिव्य प्रकाश तिवारी, दीपक पाठक, दीपक सिंह, भृगनाथ सिंह, राजकरन कन्नौजिया, सियाराम भारती, अरविंद वर्मा, सुरेन्द्र रावत मौजूद रहे।
महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने अयोध्या स्थित श्रीराम चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसके तहत अस्पताल में झाड़ू लगायी गयी तथा तीमारदारों व विभागीय कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। इस अवसर पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ व सुन्दर रखना प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है। अगर हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों का वहन करने लगे तो हर संस्थान स्वच्छ व सुन्दर स्वतः दिखाई देगा। ओडीएफ के लिए सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता अभियानों का असर अब समान्य व्यक्तियों पर भी दिखने लगा है। अगर हम संकल्प ले कि हम अपने आस पास के परिवेश को साफ सुथरा रखेंगे तो स्वतः परिवर्तन दिखाई देगा। स्वच्छता तभी सम्भव है जब हर व्यक्ति सजग होगा। इस अवसर पर किसान मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव, अनुज दास, अभय श्रीवास्तव, आलोक सिंह, नंदलाल गुप्ता, संजय शुक्ला, परमानंद मिश्रा सहित श्रीराम अस्पताल के विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।