in ,

तीन बच्चों की मां ने सरयू में लगाई छलांग

-रौनाही पुलिस गोताखोरों के साथ कर रही तलाश

सोहावल। रौनाही थाना क्षेत्र की ग्राम सभा रौनाही की महिला ने ढेमवा पुल से छलांग लगा दिया स जब तक वहाँ लोग पहुँचे तब तक वह नदी के पानी में डूब चुकी थी। सूचना पर पहुँची रौनाही पुलिस ने प्राइवेट स्टीमर की मदद व स्थानीय गौतखोर से लाश खोजने में जुट गयी है।

मामला रौनाही थाना क्षेत्र के गांव रौनाही के मजरे पूरे उमराव का है। मिली जानकारी के अनुसार 3 बच्चों की माँ हिना बानो पत्नी सद्दाम उम्र लगभग 25 वर्ष अपनी ससुराल दरिया बाद से आज ही अपने मायके आयी थी पता चला है कि आज लगभग 3 बजे ढेमवा पुल पर अपने तीन बच्चों के साथ जिनकी उम्र लगभग 5 वर्ष,3 वर्ष और 6 माह हैं पुल पर पहुंचकर बच्चों को वहीं छोड़कर नदी में कूद गयी ।

जानकारी होते ही लोग उधर दौड़े लेकिन तब तक वह सरयू नदी के पानी में डूब चुकी थी।रौनाही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से महिला को खोजने में लगी हैस लेकिन अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। इस बारे में पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि नदी के पानी में डूबी महिला को नदी में गोताखोरों की मदद से खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े  जन फरियाद सुनने के दौरान दरोगा को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

What do you think?

Written by Next Khabar Team

वो रेखा पार मत करना तो रावण क्या बिगाड़ेगा…

डॉ मनदर्शन को मिला समाज दर्पण सम्मान