अयोध्या आइडल ऑडिशन में 700 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

अयोध्या। अयोध्या महोत्सव 2025 के अयोध्या आइडल आज सहकारी बैंक के सभागार में ऑडिशन का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा अयोध्या आइडल के गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता एवं मिस्टर मिस एवं मिसेस कल्चर इंडिया के प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस ऑडिशन में जनपद और जनपद के आसपास के 700 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें 100 प्रतिभागियों का चयन किया जाना है ऑडिशन की प्रक्रिया में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें फर्स्ट राउंड के लिए अयोध्या महोत्सव में प्रतिभाग का अवसर प्रदान किया जाएगा।

अयोध्या महोत्सव की प्रबंध निदेशक एवं अयोध्या आइडल की संयोजक नाहिद कैफ ने बताया कि अयोध्या महोत्सव का आयोजन 25 दिसंबर से प्रारंभ होकर 5 जनवरी तक फॉर ईवर लॉन में चलेगा। ऑडिशन की प्रक्रिया में जनपद के विभिन्न डांसिंग संस्थाओं के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, इस ऑडिशन में सफल कलाकारों को अयोध्या महोत्सव के मंच पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा और कई चरणों से गुजरते हुए अंत में अयोध्या आईडल कैटेगरी में गायन और नृत्य के साथ-साथ मिस्टर,मिस एंड मिसेज कलचर इंडिया विथ किडस रनवे कैटेगरी मॉडलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन उत्कृष्ट जजों द्वारा किया जाएगा।

उक्त ऑडिशन की प्रकिया में प्रबंधक आकाश अग्रवाल, महासचिव ऋचा उपाध्याय ,कार्यक्रम प्रभारी आजाद सदक व शिप्रा श्रीवास्तव,संगठन महासचिव अरुण द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय यादव, उपाध्यक्ष रवि चौधरी, गृजेश त्रिपाठी, संयुक्त सचिव बृजेश ओझा, कार्यक्रम सचिव उज्ज्वल चौहान, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, भूपेंद्र प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष रेगन सिंह चौहान, संगठन सचिव जनार्दन पाण्डेय, प्रचार सचिव गौतम सिंह, प्रभारी सूर्यांश चोपड़ा, पूजा अरोड़ा, अवनीश सिंह सहित अन्य शामिल रहे।

इसे भी पढ़े  श्रद्धालुओं के लिए बनाये गये आश्रय स्थल का मण्डलायुक्त ने किया अवलोकन

न्यास के प्रवक्ता श्री प्रकाश पाठक ने बताया की 12 दिसम्बर कोअयोध्या मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दो वर्ग होंगे एक फूल मैरथान जो हनुमानगढ़ी सहादतगंज से शुरु होकर साकेत महाविद्यालय पर समाप्त होगी दूसरी हाफ मैराथन जो आँख के अस्पताल रीडगंज पर समाप्त होगी स जिसमे निःशुल्क प्रवेश के साथ नगद पुरस्कार राशि रखी गई है स जिसके संयोजक रेगन सिंह चौधरी को बनाया गया है।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya