मिल्कीपुर। साठ वर्षीय किसान से बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने तमंचा दिखाकर 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए। भुक्तभोगी किसान बैंक से पैसा निकालने के बाद घर वापस जा रहा था।
शुक्रवार को खंडासा थाना क्षेत्र में करीब डेढ़ बजे दिन में खंडासा बाजार स्थित बड़ौदा ग्रामीण बैंक खंडासा से गन्ने का पैसा निकालकर साइकिल से घर लौट रहे किसान रामनरेश मिश्रा निवासी मिश्रौली रौतावॉ रायपुर मार्ग से अपने घर जा रहे थे कि पीछे से आए बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने उनको तमंचा दिखाकर 15 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए गुहार लगाने पर जब तक खेत में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ते तब तक नकाबपोश बदमाश भाग निकले। जब इसके संबंध में थानाध्यक्ष खंडासा अवनीश चौहान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम अयोध्या वार में आया हूं घटना की सूचना मिली है सिपाही भेज कर जांच कराई जा रही है फिलहाल अभी तक पीड़ित किसान की ओर से कोई शिकायती प्रार्थना पत्र नहीं मिला है शिकायती प्रार्थना पत्र मिलते ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया जायेगा।
2