बीकापुर-फैजाबाद। बीकापुर क्षेत्र के शाहगंज मार्ग पर स्थित ग्राम परूवा निवासिनी 27 वर्षीया विवाहिता कंचन पत्नी विक्रम कनौजिया ने रविवार की प्रातः लगभग 7.30 बजे कमरा अन्दर से बंदकर बदन पर मिट्टी का तेल डाला और आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौडे़ परन्तु कमरा अन्दर से बंद होने के कारण तत्काल बचाव नहीं कर सके। ग्रामीणों में से किसी ने डायल 100 पर पुलिस की मदद मांगा तो पीआरवी 931 जिसके कमांडर गोरखनाथ तिवारी व का. कुलदीप कुमार थे मौके पर पहुंचे और पड़ोसी के घर से विक्रम कनौजिया के घर के अन्दर घुसे कंचन को जब कमरे से बाहर निकाला गया तो वह 80 फीसदी जल चुकी थी। एम्बूलेंस से तत्काल उसे सीएचसी बीकापुर पहुंचाया गया जहां हालत गम्भीर होने के कारण उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। इलाज के दौरान कंचन की मृत्यु हो गयी। कंचन का विवाहि विक्रम कनौजिया से तीन साल पहले हुआ था तथा वह एक पुत्री की मां भी थी। बताया जाता है कि कंचन मानसिक रूप से पीड़ित थी और उसका उपचार भी चल रहा था। माना जा रहा है कि मौत का कारण मानसिक विक्षिप्तता है।
आग लगाकर विवाहिता ने की आत्महत्या
3
previous post