विवाहिता की संदिग्ध मौत, फंदे से लटकता मिला शव

by Next Khabar Team
3 minutes read
A+A-
Reset

ससुरालीजनों पर दर्ज कराया गया दहेज हत्या का मुकदमा

बीकापुर । विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से शव लटकता पाया गया। मृतका के 8 माह का दुधमुहा बेटा भी है।घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा करवाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया तथा मृतका के मायके वालों की तहरीर पर पति समेत ससुराल वालों पर दहेज हत्या समेत अन्य कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बनेवा निवासी रामदयाल कोरी पुत्र सुखराम ने तीन वर्ष पहले अपनी पुत्री आरती की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा कोंछा निवासी सुभाष पुत्र हुबलाल के साथ शादी किया था।जिसको 8माह का दुधमुंहा बेटा भी है। जो पति के साथ सास ससुर तथा परिजनों से अलग रहती थी। मृतका के परिजनों के अनुसार रविवार सुबह लगभग 9 बजे मृतका अपने 8 माह के दूध मुहे बच्चे को अपने ससुर के घर के बाहर रखे तखत पर लिटा कर चली गई। काफी देर तक बच्चे को रोता देख परिजनों ने मृतका की काफी खोजबीन की किन्तु कहीं पता नहीं चल सका।बाद में परिजनों द्वारा उसके आवास पर देखा तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद पाया गया। काफी देर तक बुलाने व दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों में अनहोनी की शंका होने लगी। हल्ला गुहार सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गये। अनहोनी की आशंका के तहत परिजनों एवं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के सामने बंद मकान के दूसरी तरफ मिट्टी की दीवाल से बंद दरवाजे को खोलने पर कमरे के अंदर बड़ेर से रस्सी के सहारे फंदे से युवती का शव जमीन पर लटकता पाया गया।युवती का दोनों पैर घुटनों के बल जमीन पर पाया गया।
जिसे देख मौके पर मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई। मामले की जानकारी मजदूरी करने गये मृतका के पति सुभाष को दी गई। सूचना मिलते ही उसका पति भी रोते बिलखते घर पहुंचा।जहां पर बच्चे को देख फफक फफक रोता बिलखता रहा। घटना की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया कोतवाली प्रभारी बीकापुर राम चन्द्र सरोज ने फंदे से लटके शव को उतरवाकर पंचनामा करवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी मिलने पर मृतका के परिजन ग्रामीणों एवं रिस्तेदारों सहित मौके पर पहुंच कर बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के कारण उसकी बिटिया की ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। जबकि मृतका आरती के ससुर हुबलाल द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर में आत्महत्या की बात कही है।  इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर अरविंद कुमार चैरसिया ने बताया कि मामला संदिग्ध है। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सुभाष चंद्र पुत्र हुबलाल ,ननद अनीता पुत्री हुबलाल, सास देवमती पत्नी हुबलाल, ससुर हुबलाल ,देवर विनोद पुत्र हुबलाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 304बी, तथा 3/4 डीपी एक्ट के तहत दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya