3 नवम्बर को होने वाली रैली की तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
फैजाबाद। भारत की जनवादी नौजवान सभा कहाँ है मेरा रोजगार नारे के साथ 3 नबम्बर को दिल्ली होने वाली रैली में फैजाबाद से सौकड़ों नौजवान दिल्ली कूच करेंगे। आज अभियान के तहत वजीरगंज वार्ड जत्थे के माध्यम से जनता के बीच मे पर्चा बांट कर रोजगार के लिए लोगो से दिल्ली रैली में चलने के लिए आहवान किया गया। जत्थे जनौस के प्रदेश सचिव कामरेड राधेश्याम वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी, जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,सचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड रेशमाबानो ,कामरेड शिवधर द्विवेदी,कामरेड पूजा शर्मा,कामरेड कोमल,कामरेड ,इकबाल खन्ना,कामरेड निगार खान,जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजित सिंह राजू,कामरेड अजय बाबा,कामरेड शिवकुमार के नेतृत्व में पर्चा बाँटा गया और दिल्ली चलने की अपील की गई।
प्रदेश सचिव राधेश्याम वर्मा ने कहा कि रोजगार का संकट वर्तमान दौर का सबसे बड़ा संकट बन चुका है।हमारी आजादी के इतने वर्षों बाद अभी तक रोजगार के अधिकार को सविंधान का मूल अधिकार नही बनाया जा सका है। जनौस के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि 3 नवम्बर युवाओ की रैली को सफल बनाने के लिए 21 से 29 तक जत्था चलाकर 3 नवम्बर को रैली चला जायेग। 28 को हैदरगंज से जानाबाजार तक 6 किलोमीटर तक पैदल मार्च 200 लोगो के साथ जत्था निकलेगा जो जानाबाजार में सभा, और 29 को स्थानीय मांग को लेकर जिलाधिकारी मांग पत्र सौंपा जाएगा।