सर्व समाज संघर्ष मोर्चा 28 को करेगा आयोजन
फैजाबाद। सर्वसमाज संघर्ष मोर्चा सरकार की एससी/एसटी एक्ट में संशोधन व प्रमोशन में आरक्षण का विरोध और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आगामी 28 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे सरयू तट अयोध्या पर संकल्प सभा का आयोजन करेगा जिसका उद्देश्य एससी/एसटी एक्ट में संशोधन की समाप्ति व प्रमोशन में आरक्षण की समाप्ति की जाय।उपरोक्त कार्यक्रम मोर्चे के प्रमुख घटक चाणक्य परिषद की तरफ से सिविल लाइन स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया।
इसी क्रम में मोर्चे के दूसरे महत्वपूर्ण घटक अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. एच बी सिंह के नेतृत्व में दलित एक्ट में संशोधन,आरक्षण के विरोध व राम मंदिर निर्माण के समर्थन में सोहावल ब्लॉक में सत्ती चैरा चैराहे पर आगामी 4 नवंबर को प्रायोजित सम्मेलन की तैयारी के संबंध में बिभिन्न जगहों पर बैठक व जनसंपर्क किया गया।
उपरोक्त संयुक्त कार्यक्रम को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया जिसमे राधेश्याम मिश्र,संजय सिंह,क्षत्रिय कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष राजेश सिंह,धर्म सेना के अध्यक्ष संतोष दूबे, दुर्गा प्रसाद तिवारी, सर्वसमाज संघर्ष मोर्चा के प्रवक्ता पाटेश्वरी सिंह,पूर्व जिलाधिकारी वी पी चतुर्वेदी, माया राम वर्मा,डा अनुराग पांडेय,राम अभिलाख पांडेय,कमलेश सिंह एडवोकेट, राजेश गौड़,विनोद तिवारी, हरिश्चंद्र मिश्र सहित कई लोग शामिल रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.