The news is by your side.

संदिग्ध अवस्था में विवाहिता की जलकर मौत

इसी वर्ष मई माह में हुई थी शादी

मिल्कीपुर। संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर नवविवाहिता की मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र कुमारगंज अंतर्गत बिरौली झाम गांव निवासी बाबादीन की करीब 20 वर्षीय नव विवाहिता पुत्रबधू मीरा की जलकर मृत्यु हो गयी। बताया गया कि बाबादीन के पुत्र प्रेम कुमार की शादी जनपद अमेठी हलियापुर थाना के चुरिहारिन के पुरवा में माह मई 2018 में हुई थी। प्रेमकुमार रोजी रोटी के लिए सूरत शहर गया हुआ है। घटना के समय बाबादीन खेतीबारी के काम से बाहर गए हुए थे। घर मे उनकी पुत्रबधू अकेली थी । घटना की जानकारी तब मिली जब पड़ोस का एक बच्चा किसी काम से बाबादीन के घर गया तो देखा उनकी पुत्रबधू अर्धजली अवस्था मे घर के आंगन में पड़ी थी वह चीखते चिल्लाते हुए बाहर को भागा। जानकारी मिलने पर बाबादीन ग्रामीणों की सहायता से आनन फानन में उसे कुमारगंज प्राइवेट नर्सिंग होम ले गए जहां से एम्बुलेंस से मिल्कीपुर सी एच सी ले जाया गया  जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि मृतका शादी के बाद से ही बीमार चल रही थी जिससे काफी कमजोर हो गयी थी और परेशान रहती थी। घटना की जानकारी होते ही कुमारगंज पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  समर होमवर्क लोड को न बनने दें अवरोध : डॉ आलोक मनदर्शन

Comments are closed.