फैजाबाद। भारतीय किसान यूनियन ने धरना देने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर किसानों को बदहाली से मुक्त कराने की माग किया। प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष सूर्यनाथ वर्मा ने किया। ज्ञापन मंे कहा गया है कि किसान बदहाल है और मिलों के मालिक मालामाल हो रहे हैं। फंसल का उचित मूल्य न मिल पाने से कर्ज में डूबा किसान आत्महत्या करने का मजबूर हो रहा है ऐसी दशा में सरकार का दायित्व बनता है कि किसानों को उनकी फंसल का उचित मूल्य दिलाया जाय जिससे उनकी दशा दिशा सुधर सके। धरना स्थल पर हुई सभा को प्रदेश सचिव दिनेश कुमार दूबे, अभयराज ब्रम्हचारी, शिव प्रसाद पाण्डेय, लल्लू उपाध्याय, चैधरी राघवराम, डा. रामजनम, अजय यादव, गीता यादव, यशोदा, बंशराजी आदि ने सम्बोधित किया।
भारतीय किसान यूनियन ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
24
previous post