अयोध्या। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की सुबह एलपीजी गैस टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है वहीं टैंकर के पलटने की वजह से हाइवे पर कई घंटों तक लंबा जाम लग गया जिससे यातायात व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस को रूट डायवर्जन करना पड़ा।
हादसा नगर कोतवाली क्षेत्र के साईं दाता कुटिया के पास हाईवे पर हुआ। हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस टैंकर गोरखपुर जा रहा था। अनियंत्रित होकर साईं दाता कुटिया के पास पेड़ को तोड़ते हुए नीचे गिर गया। गैस लीकेज की वजह से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। बाद में पुलिस, प्रशासन और अग्निशमन दस्ते की संयुक्त कार्यवाही में गैस लीकेज बंद कराकर हाईवे को बहाल किया गया। कोतवाली के एसएचओ नीतीश श्रीवास्तव ने बताया कि यातायात व्यवस्था बहाल हो चुकी है। गैस टैंकर को क्रेन की मदद से उठाया गया।
8
previous post