The news is by your side.

रक्त योद्धा सम्मान से नवाजे गये आकाश गुप्ता

अयोध्या। उत्तर प्रदेश दिवस के परिपेक्ष्य में रक्तदान के क्षेत्र में जनपद में उत्कृष्ट योगदान के लिए रक्त योद्धा का सम्मान आकाश गुप्ता को भातखंडे संगीत संस्थान व समविश्वविद्यालय लखनऊ के कला मंडपम प्रेक्षागृह में उतर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल के संरक्षकत्व में सृजन फाउंडेशन व ड्रीम्ज ग्रुप के संयुक्त तत्तावधान में आयोजित रक्तदाता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लखनऊ मध्य विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर 25 अन्य जिलों के उन संस्थाओं को सम्मानित किया गया जो रक्तदान के क्षेत्र में बढ़ चढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।इसके साथ ही स्वास्थ्य, कला, समाजसेवा, प्रसासनिक सेवा व खेल के क्षेत्र में योगदान के लिए बिशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। आकाश गुप्त अयोध्या जनपद में खिलाड़ियों की संस्था मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान के संस्थापक/अध्यक्ष है जो अपनी संस्था के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों सहित दिल्ली,मुम्बई,कोटा, कोलकता सहित तमाम महानगरों के जरूरतमन्दों को निःशुल्क ब्लड मुहैया करा चुके है और खुद दुर्लभ ब्लड ग्रुप बी निगेटिव का डोनर होने के कारण जरूरत पड़ने पर 24 बार यूपी के कई जिलों में जाकर रक्तदान का पुनीत कार्य कर चुके है। और इसके साथ ही इस सत्र में दस रक्तदान शिविर का आयोजन कर 180 लोगों को ब्लड डोनेट कराया वही 500 से ज्यादा लोगों को भावी रक्तदाता के लिए तैयार कर चुके है, जिसके चलते इन्हें अयोध्या जनपद में ब्लड मैन (रक्त पुरुष) की संज्ञा दी जाने लगी है। आकाश गुप्त ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय पर दो और महानगर में दस लोगों की मजबूत टीम तैयार की गई है, जिन्हें जानकारी मिलने पर मात्र दस से 15 मिनट के अंदर में जरूरत मंदो को डोनर कार्ड मुहैया करा देते है जिससे बेहद सरल तरीके से ब्लड बैंक से निःशुल्क खून मिल जाते है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.