-बावा एजेंसीज में हुआ बेस्ट शॉप का उद्घाटन
अयोध्या। भारत की अग्रणी कंज्यूमर ड्यूरेबल कम्पनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड. ने अयोध्या में अपना नया बेस्ट शॉप- बावा एजेंसीज लांच किया। बेस्ट शॉप का उद्घाटन दीपक अग्रवाल (बेसट शाप) और अशर इक़बाल-रीजनल बिजनेज हेड आर. ओ. यू.पी. व धर्मेंद्र सिंह-ब्रांच मनेजर, लखनऊ ने किया।
इस अवसर पर बोलते हुए अशर इक़बाल ने कहा की एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स हमेशा से उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुसार नए नए उत्पाद बाजार में लाता रहा है। एलजी बेस्ट शॉप उपभोक्ताओं को उत्तम और नयी तकनीक से युक्त उत्पादों का अनुभव कराएगा।
एलजी बेस्ट शॉप का उद्देश्य न केवल उपभोक्ताओं को आकर्षित करना है बल्कि उनके मन में एलजी को एक उत्तम ब्रांड के रूप में स्थापित भी करना है। कंपनी के ओनर जसवीर सिंह ने बताया कि यहां पर सारी सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध कराई जाएगी। हमारी कंपनी के द्वारा ग्राहकों को बैठे-बैठे फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाए