होटल मैंनेजमेंट इंस्टीटयूट में हुआ सेमिनार
अयोध्या । अयोध्या में पर्यटन की सम्भावनाओं के सम्बन्ध में अयोध्या जिले के प्रधानाचार्यों और शिक्षकों तथा शिक्षाविदो का एक सेमिनार होटल मैंनेजमेंट इंस्टीटयूट देवकाली अयोध्या में सम्पन्न हुई इसमें रूदौली सोहावल अयोध्या बीकापुर, मिल्कीपुर, माया बाजार, पूराबाजार, फैजाबाद सिटी के पचास से भी अधिक शिक्षकों, प्रधानाचार्यों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। अयोध्या में पर्यटन की अपार सम्भावनाओं पर बोलते हुए पर्यटन मंत्रालय से मास्टर डिग्री प्राप्त इंस्ट्ीटयूट के डायरेक्टर पीयुष अग्रवाल ने सेमिनार को सम्बाधित करते हुए कहा कि, अयोध्या विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह स्थापित कर चुका है अब सम्पूर्ण अयोध्या को सजाने सवारने और यहां के आम नागरिक को पर्यटकों से जोड़ने की प्रथमिकता आवश्यक हो गई है।
राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त राष्ट्रीय शिक्षक डॉ0 वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि अयोध्या और इसके आस-पास के इलाकों में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं है । इस बात की महत्ता इस लिए भी बढ़ जाती है कि भारत सरकार और केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय 3 जनवरी से 6 जनवरी तक अन्तराष्ट्रीय स्तर का अयोध्या पर नई दिल्ली में अयोजित कर रही है जिसमें देश विदेश के पर्यटक विशेषज्ञ अयोध्या पर विशेष रूप से फोकस करेंगे। ये इस जिले के लिए एक गर्व की बात है। एस0एस0वी0 इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य मणि शंकर तिवारी ने इस बात पर खासा जोर दिया कि इण्टरमीडियट के बाद इस प्रकार के होटल मैंनेजमेंट के व्यवसायिक कोर्स 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराते है। जो छात्र और छात्राओं के हित में है। गोष्ठी को आगे बढ़ाते हुए यहां उपस्थित तमाम प्रधानाचार्यों ने इस पर्यटन क्षेत्र में जु़े हुए रोजगार के अवसरों पर भी प्रकाश डाला तथा गाइड टूर, ट्रेवर्ल्स और होटल मैंनेजमेंट सम्बन्धित डिप्लोमा पाठ्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा की और मंथन किया। इस बात की आवश्यकता भी महसूस की गई कि आने वाले समय में सभी स्थानों से सीधी रेलगाड़ियां और हवाईअड्डे पर तत्काल हवाई सेवाएं शुरू की जायें। जिससे देशी विदेशी पर्यटक यहां आ सकें। आईटीआई के प्रधानाचार्य ओ0पी0 सिंह ने अयोध्या की धरती पर शुरू किये गये शिक्षक के इस रोजगार परक कार्यक्रम की सराहना की और इसके विस्तार पर जोर दिया। एक्टीव पीपूल फाउंडेशन के चेयरमेन और समाज सेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र से जुड़े बीस छात्रों को 5 सितारा होटलों में रोजगार के अवसरों की हरी झण्डी मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश पर्यटन के सहयोग से अयोध्या के गाइड कोर्स भी जनवरी माह से चलाये जायेंगे।