बीकापुर। कोतवाली क्षेत्र के भुलईपुर निंधियावा बाजार में ठिठुरती सोती रात अजय किराना स्टोर में लगी भीषण आग की घटना में लाखों रूपये की सम्पत्ति जलकर स्वाहा हो गयी। भीषण आग की इस घटना में साबुन तेल रिफाइण्ड चावल दाल आटा मसाला सहित घरेलू उपयोग की किराना स्टोर में बिक्री के रखी सबकुछ जलकर नष्ट हो गया। घटना का सही कारणों का पता तो नही चल सका है। किन्तु अनुमान है कि बिजली की सार्ट सर्किट से ही आग लगी होगी। आग की इस घटना की जानकारी रात करीब 3 बजे के आसपास उस समय हुई जब स्टोर के भीतर लगी आग बेकाबू हो गयी और स्टोर में रखे सामानों के जलने के बाद उसकी लपटों में स्टोर का पोक्ता मकान चिटक चिटक कर फटने लगा जिसे देख सुन पडोसी जाग उठे। घटना के समय अजय किराना स्टोर का मालिक मनीष गुप्ता रोज की तरह रात 9 बजे के बाद दुकान बन्द कर अपने आवास में सोने चला गया था। जिससे समय रहते उसे जानकारी नही हो सकी। बताते है कि रात 3 बजे पडोसियों की सूचना पर जब वह भाग कर दुकान पर पहुंचा तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था। फिर भी बढती आग पर काबू पाने के लिए बाजार वासियों ने कडी मश्क्कत कर आग पर काबू पाया। घटना सूचना पर मोतीगंज चौकी पुलिस और राजस्वकर्मी मौके पर पहुचे और कानूनी औपचारिकता पूरी करने के बाद राजस्व विभाग को नुकसानी की रिर्पोट भेजी है।
Check Also
फेडरल बैंक ने अयोध्या में नई ब्रांच का किया शुभारम्भ
-नई ब्रांच के साथ कर्मचारियों के लिए गेस्ट हाउस का भी हुआ उदघाटन अयोध्या। फेडरल …