in ,

क्षेत्र पंचायत सदस्यों का सम्मान कभी नहीं होगा कम : विनीता सिंह

– ब्लॉक मुख्यालय मिल्कीपुर पर शपथग्रहण समारोह संपन्न

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह ने नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती विनीता सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय ने किया। नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विनीता सिंह का महिला क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भारी मालाओं के साथ स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख विनीता सिंह ने कहा कि किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का मान सम्मान कभी भी कम नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि मिल्कीपुर की निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख विनीता सिंह पैसे के लिए नहीं चुनाव लड़ी थी इनके पास पैसे की कमी नहीं है। यह केवल मान सम्मान और क्षेत्र के विकास के खातिर ही मिल्कीपुर ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुई है। समारोह का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलासन पाण्डेय ने किया।

इस मौके पर भाजपा नेता राम सजीवन मिश्रा, व्यापारी नेता अरुण गुप्ता, विवेक पाण्डेय बब्बू, अजीत जायसवाल, एडीओ पंचायत मिथलेश कुमारी, एडीओ आईएसबी विनोद सिंह, निजी सचिव महेश ओझा समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यगण व ग्राम प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अमानीगंज ब्लाक मुख्यालय पर भी आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्री देवी को भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा की मौजूदगी में एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह प्रताप सिंह ने शपथ दिलाई। इसके अलावा हैरिंग्टनगंज ब्लॉक मुख्यालय पर भी आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव को पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव एवं अवधेश प्रसाद की मौजूदगी में एसडीएम द्वारा शपथ दिलाई गई।

इसे भी पढ़े  विकसित भारत और खुशहाल भारत के निर्माण में योगदान दें नौजवान : नवीन जिंदल

What do you think?

Written by Next Khabar Team

बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में रालोद ने किया प्रदर्शन

समारोह पूर्वक किया गया नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख का शपथ ग्रहण