सोहावल। विकास खण्ड सोहावल में शपथ ग्रहण के मौके पर मुख्य अतिथि ने ब्लाक परिसर में वृक्षारोपण किया।सोहावल तहसील क्षेत्र के दो विकास खण्ड सोहावल विकास खण्ड में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू पाण्डेय विधायक प्रतिनिध डा0 अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी को उप-जिलाधिकारी स्वप्निल कुमार यादव ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह का संचालन पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अवतार यादव ने किया।इसके बाद प्रदेश उपाध्यक्ष ने ब्लाक परिसर में वृक्ष रोपित कर मौजूद लोगों को पौधरोपण करने के लिए उत्साहित किया।तो मसौधा विकास खण्ड में मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक डा0 अमित सिंह की उपस्थिति में नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह को उप-जिलाधिकारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, धन्ना सिंह,धर्मेन्द्र सिंह,जगदम्बा मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष अरुण तिवारी,विनोद कुमार गौड़,आदि सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।