फैजाबाद। सीताराम नाम हनुमानगढ़ी मन्दिर सहादतगंज में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले खिचड़ी सहभोज काराम जानकी ट्रस्ट के अधिकारी राजकुमार दास ने शुभारम्भ किया। इस मौके पर रूदौली विधायक रामचन्द्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्ण कुमार पाण्डेय खुन्नू अवनेश पाण्डेय, अनुराग सिंह व आयोजक विपनेश पाण्डेय उपस्थित रहें। प्रथम, द्वितीय व तृतीय शनिवार को सहादतगंज स्थित मन्दिर मंे और चतुर्थ शनिवार को श्री कवर जमाता धाम रामनगर खजुरहट में खिचड़ी सहभोज का आयोजन होगा। यह आयोजन एस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ धमार्थ सेवा ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.