The news is by your side.

कुव्यवस्थाओं का शिकार ज्वाला सूबेदार गांव

गंदगी व जलनिकासी से परेशान ग्रामीण

मिल्कीपुर। मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के गांवों में विकास की हकीकत क्या है, इसे जानने के लिए आपको बहुत दूर नहीं जाना पड़ेगा। कुमारगंज से सटे ग्राम पाराधनेथुआ पूरे ज्वाला सूबेदार में गंदगी और अव्यवस्थाओं की मार झेल रहे ग्रामीणों की पीड़ा देखकर यहां की हालत खुद ही पता चल जाएगी। मिल्कीपुर विकास खंड क्षेत्र में कुमारगंज कस्बा से करीब तीन किमी की दूरी पर स्थित ज्वाला सूबेदार गांव में अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। गांव में शायद ही ऐसा कोई खड़ंजा या नाली हो जो दुरुस्त हो।
खड़ंजों पर निकलने में काफी परेशानी होती है। हल्की सी भी बारिश हो जाने पर बदहाल खड़ंजों पर काफी फिसलन हो जाती है, जिससे कई लोग गिरकर चोट खा चुके हैं। गांव में नालियों को दशा भी काफी खराब है। जल निकासी की बेहतर व्यवस्थ न होने के चलते यहां कई नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं और कई नालियां तो टूट चुकी हैं। इससे यहां के लोगों को अक्सर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। गांव के लोगों का कहना है कि यहां सफाई कर्मी कभी नहीं आता, जिससे काफी गंदगी रहती है। सफाई कर्मियों के बारे में जब संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विकासखंड के ज्यादातर सफाई कर्मियों की ड्यूटी अयोध्या सावन मेले में लगी हुई है मेला खत्म होते ही अपने अपने ग्राम सभा में सफाई कर्मी पहुंचकर सफाई कार्य में जुट जाएंगे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर राख

Comments are closed.