The news is by your side.

झूठ बोलकर भगवान को बेचने का काम कर रही भाजपा : तेजनारायण

राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने पर पूर्व मंत्री का अयोध्या में हुआ स्वागत

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के तेज तर्रार नेता पूवमंत्री नवनियुक्त राष्ट्रीय प्रवक्ता तेज नारायण पाण्डेय पवन का मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में महानगर कमेटी द्वारा स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री राष्ट्रीय प्रवक्ता तेज नारायण पाण्डेय ने कहा कि मेरा यह सम्मान अयोध्या की आम जनता का सम्मान है आज जो भी कुछ हूँ वह अयोध्या की महान जनता व अपने नेता मुलायम सिंह यादव व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की देन है। उन्होंने कहा कि लड़ाई की शुरूआत हो गयी है। 2019 का चुनाव भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक चुनाव होगा यह चुनाव झूठों व सच्चों के बीच में हैं। पूर्वमंत्री पवन ने कहा कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी लोगों की जनभावनाओं से लगातार खेल रही है उनका सिर्फ मकसद झूठ बोलकर भगवान को बेचने का काम करते हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने नेता अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन मंे गरीबों, मजलूमों, नौजवानों व महिलाओं के हितों की बात करते हुए उनके हक हकूब की लड़ाई लड़ने का काम करती है। उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में जो भी कुछ काम हुआ है वह समाजवादी पार्टी की देन है। बी0जे0पी0 ने तो सिर्फ भगवान के नाम पर राजनीति की है। उन्होंने मोदी व योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग शिक्षित लोगांे का मजाक उड़ा रहे हैं, नौजवानों का अपमान कर रहे हैं इनको उत्तर प्रदेश में शिक्षित लोग ही नहीं नजर आ रहें हैं। राष्ट्रीय प्रवक्ता तेज नारायण पाण्डेय ने नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताया उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने राफेल विमान घोटाला, खाद्यान्न घोटाला इसकी नजीर है। स्वागत समारोह की अध्यक्षता कर रहे महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन ने कहा कि हम सबको अपने नेता पे गर्व है। हम समाजवादी लोग जो कहते हैं वो करते हैं। भाजपा सिर्फ जाति व धर्म का जहर घोलकर आपस में भाई चारे को खत्म करना चाहती है। कार्यक्रम के संयोजक महानगर उपाध्यक्ष कमलेन्द्र पाण्डेय ने 51 किलो की माला से राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्वमंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन का स्वागत करते हुए कहा कि पवन पाण्डेय नौजवानों के नेता हैं और नौजवान देश के भविष्य हैं और हर नौजवान सामाजवादी पार्टी की तरफ आसाभरी निगाहों से देख रहा है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दानबहादुर सिंह ने किया। इस मौके पर महानगर महासचिव श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महानगर उपाध्यक्षगण हामिद जाफर मिसम, कमलेन्द्र नारायण पाण्डेय, चैधरी बलराम यादव, महन्त अनिल मिश्रा, हाजी असद अहमद, युवा नेता पंकज पाण्डेय, रामबक्श यादव, प्रदीप चैबे, संत प्रसाद मिश्रा, रामतेज पाण्डेय, सतीश जयसवाल, श्रीचंद यादव, महन्त रामदास, राकेश यादव, रामभजन यादव, बद्री प्रसाद त्रिपाठी, कलावती पाण्डेय, सुएब खां, कमलनयन दास, योगेश श्रीवास्तव मिंटू, सुल्तान अंसारी, ज्ञान यादव, तालिब खान, संजय सोनकर, शहबाज खान लकी, लक्ष्मण कनौजिया, सुट्टुर पाण्डेय, छात्र नेता आभास यादव, अखिलेश यादव, नागाराम जीवन दास, राकेश पाण्डेय, रामदेव पहलवान, इन्द्रबहादुर यादव, रवि मल्होत्रा, मोहित यादव, शिवकुमार जयसवाल, शिवकुमारी कसेरा, रमेश यादव, विशाल यादव, अवधेश सोनकर, सुनील पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.