3
मुजफ्फरनगर। किसानों युवाओं शिक्षामित्रों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शिक्षा प्रेरकों वअन्य मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के जन अधिकार पदयात्रा के अंतिम दिन 8 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल पदयात्रा के अंतिम नोएडा में होने वाली विशाल जनसभा में शामिल होंगे ।
-
जन अधिकार पदयात्रा का समापन 8 सितंबर को नोएडा में‚ दिल्ली के मुख्यमंत्री आप संयोजक अरविंद केजरीवाल भी होंगे शामिल
-
जन अधिकार पदयात्रा पांचवें दिन मुजफ्फरनगर पहुंची

जन अधिकार पदयात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद संजय सिंह ने कहा कि झूठ बोलकर मोदी योगी ने देश व प्रदेश की सत्ता हथियाई उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की जनता से किए गए एक भी वादे को दोनों सरकारों ने पूरा नहीं किया किसानों की फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य देने, हर साल 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने शिक्षामित्रों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, शिक्षा प्रेरकों व किसानों की कर्ज माफी जैसे मुद्दे पर दोनों सरकारें सिर्फ जुमलेबाजी कर रही हैं आप सांसद संजय सिंह सहारनपुर से नोएडा तक की जन अधिकार पदयात्रा के दौरान अलीपुर खेड़ी में स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही उन्होंने कहा कि जन अधिकार पदयात्रा के दौरान जिस तरीके से जन समर्थन मिल रहा है लोग दोनों सरकारों से छुटकारा चाहते हैं आम आदमी पार्टी की जन अधिकार पदयात्रा के पांचवें दिन मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय पहुंचा रास्ते में, विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौंपा।
प्रदेश प्रवक्ता सभाजीत सिह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की रैली को संबोधित करेंगे साथ ही उत्तर प्रदेश की जनता की बुनियादी समस्याओं को लेकर लोगों से संवाद करेंगे ,किसानों शिक्षामित्रों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों शिक्षा प्रेरकों संविदा कर्मियों के संगठनों से भी मुलाकात करेंगे। आप प्रवक्ता सभाजीत सिंह ने बताया कि पदयात्रा में आम आदमी पार्टी पश्चिम जोन के अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका अरविंद सचिव पंकज पाठक, श्रीमती शिमला के पी सिंह भूपेंद्र जादौन सुनील चौधरी प्रोफेसर एके सिंह राहुल सेठ अनिल कुमार महेंद्र प्रताप सिंह समर चौधरी आदिल हसन मंजू राणा रविंद्र राठी नीलकमल राधेश्याम शर्मा जयप्रकाश कश्यप विनय पटेल संजीव बालियान मनीष बालियान कमला प्रसाद सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे ।