The news is by your side.

जर्जर रास्ते का एमएलसी ने किया निरीक्षण

फैजाबाद। विधान परिषद लीलावती कुशवाहा ने अमानीगंज स्थित बड़ी बुआ को जाने वाले जर्जर रास्ते का निरीक्षण किया व घोषणा की कि शीघ्र ही इण्टरलाॅकिंग करवाकर रास्ते का निर्माण कराया जायेगा। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि बड़ी बुआ एक पवित्र स्थान है। इस तरफ जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर जब बारिश का मौसम होता है तो स्थिति बड़ी दयनीय रहती है। उन्होंने कहा कि सपा के लोग अमन, चैन, प्यार, मोहब्बत और विकास में ही विश्वास रखते हैं। भाजपा के लोग विकास में भी भेदभाव करते हैं। उन्होंने कहा कि जब लोग अयोध्या दर्शन के लिये जायें तो ऐतिहासिक स्थान बड़ी बुआ की मजार का दर्शन करें। सपा प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी ने बताया कि विधान परिषद सदस्य श्रीमती कुशवाहा ने बड़ी बुआ की ओर जाने वाले रास्ते पर इण्टरलाॅंकिंग करवाने की घोषणा की है जिसका कार्य बहुत जल्द ही प्रारम्भ होगा। इस मौके पर सपा महानगर अध्यक्ष मोहम्मद कमर राईन, उपाध्यक्ष हामिद जाफर मीसम, महासचिव श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, इन्द्रपाल यादव, बड़ी बुआ के हाफी मिसबाहुद्दीन, अब्दुल हसीब, प्रधान मंसूर अहमद, सपा नेता भीमल कुशवाहा, शोएब खान, मोहम्मद आसिफ चाॅंद, कामिल हसनैन, मोहम्मद इरफान, शरर अब्बास आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  स्वामी जानकी शरण के जीवन पर रचित पुस्तक झुनकी चरित पुस्तक का हुआ  विमोचन

Comments are closed.