फैजाबाद। श्रीराम जानकी एवं रामलीला कमेटी चौक बजाजा में शनिवार को भरत मिलाप का कार्यक्रम 6 बजे शाम को शुरू हो गया। इसकी शोभा यात्रा चौक से फतेहगंज, कसाबबाड़ा होते हुए रिकाबगंज होते हुए फिर चौक से राठहवेली, साहबगंज होते हुए वापस चौक आयेगी। इस दौरान रामलीला समिति के अध्यक्ष विष्णु कुमार, मंत्री घनश्याम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्याम नारायण अग्रवाल तथा कार्यक्रम का संचालन कन्हैया अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। इस आयोजन में दिलीप कुमार यादव, राजेश मौर्या, अविंद श्रीवास्तव, महेन्द्र प्रताप रावत, विशाल पाण्डेय, चन्द्रदेव शुक्ला, राजू यादव आदि शामिल है।
4