विज्ञान के नवाचार से होगा देश का कल्याण : डॉ विजेंद्र सिंह

by Next Khabar Team
6 minutes read
A+A-
Reset

-52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का समारोहपूर्वक समापन


अयोध्या। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान की ओर से जिले के एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रही 52 वीं राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ. विजेन्द्र सिंह ने कहा कि बाल वैज्ञानिक देश के भविष्य हैं। अपने अंदर ललक पैदा करके ही बाल वैज्ञानिकों ने नवाचार के ऐसे प्रदर्श तैयार किए, जो आने वाले समय में भविष्य का प्रतिनिधित्व करेगा।

कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि क्रमबद्ध ज्ञान, समय प्रबंधन, समर्पण और अनुशासन देश के भविष्य का लक्ष्य निर्धारित करता है। इनके सहारे किसी भी उदेश्य को प्राप्त किया जा सकता है। इनमें से किसी एक का भी साथ छूटने पर सफलता नहीं मिलती है। यह एक पैकेज है, जिसमें इच्छा शक्ति ऊर्जा का काम करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ व्यक्तित्व विकास के कार्यों पर भी फोकस किया जाना चाहिए क्योंकि व्यक्तित्व विकास 90 फ़ीसदी सहायक होता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे अपर आयुक्त प्रशासन अयोध्या अजयकांत सैनी ने कहा कि विज्ञान को जीवन में उतारने की जरूरत है। उन्होंने कहा की धर्म के प्रति आस्था प्रकट करना श्रेष्ठ है। लेकिन अब विज्ञान की भी समाज को जरूरत है। उन्होंने कहा की परिकल्पना करें कि दुनिया में आबादी में सबसे ज्यादा रहने वाले देश भारत ने विज्ञान में कितना योगदान दिया है।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से सवाल करते हुए कहा कि विज्ञान वरदान है उसका कितना प्रयोग हमने किया। उन्होंने कहा की विज्ञान को धारण करें। जिससे देश का इतिहास स्वर्णिम हो सके। एनसीईआरटी नई दिल्ली के प्रोफेसर डॉक्टर टीपी शर्मा ने कहा कि किसी को भी वैज्ञानिक सोच महान बनाती है। बाल वैज्ञानिकों ने बेहतरीन प्रदर्शन से यह साबित कर दिया की प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। संयुक्त शिक्षा निदेशक अयोध्या मंडल अयोध्या योगेंद्र कुमार सिंह ने विज्ञान को जीवन का अंग बनाने पर बल दिया। इसके पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर मणि शंकर तिवारी ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी के सभी आयाम और व्यवस्थाओं पर प्रकाश डाला।

इसे भी पढ़े  भव्य मंदिर में विराजमान रामलला की पहली वर्षगांठ पर तीन दिवसीय उत्सव का सीएम योगी करेंगे श्रीगणेश

धन्यवाद ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर पवन कुमार तिवारी और राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर डॉ. ममता द्विवेदी ने किया। संचालन विवेकानंद पांडेय ने किया। विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर मंजूषा गुप्ता ने प्रस्तुत किया। समारोह का आरंभ एसएसवी इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुआ। इस दौरान छात्र रुद्रेश्वर गुप्ता ने संस्कृत काव्य पाठ प्रस्तुत किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओ के सामूहिक नृत्य ने सभी को विभोर कर दिया। प्रधानाचार्य डॉक्टर तिवारी और संस्थान की प्रोफेसर डॉक्टर द्विवेदी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इसके पहले प्रधानाचार्य डॉक्टर मणि शंकर तिवारी, राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर डॉ ममता द्विवेदी, मंजूषा गुप्ता, प्रोफेसर अरविंद कुमार गौतम, सुदामा प्रसाद, प्रधानाचार्य जनता अवध इंटर कॉलेज वीर विक्रमादित्य सिंह, अंबेडकर नगर जनता जनार्दन विद्यालय के प्रबंधक त्रियुग नारायण तिवारी, रुदौली के प्रधानाचार्य राम प्रिया शरण सिंह, सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य डॉक्टर राम सुरेश मिश्रा, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष घनश्याम यादव, पूर्व अध्यक्ष रमाकांत पांडेय, राजकरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार मिश्र, पिठला के प्रधानाचार्य डॉ रमेश कुमार मिश्रा, बेसिक शिक्षा विभाग की शिवकरण सिंह, डॉक्टर उदयभान सिंह, शिक्षक कृष्ण कुमार तिवारी, सुरेंद्र देव तिवारी, डॉ देवेंद्र कुमार मिश्र, अरुण कुमार दुबे, अनिल कुमार मिश्र ने अतिथियों का बुके व माल्यार्पण से स्वागत किया। इस दौरान सभी 18 मंडलों के प्रभारी बाल वैज्ञानिक विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य शिक्षक और विद्यालय के छात्र छात्र मौजूद रहे।

शिक्षकों का हुआ सम्मान मेधावी हुए पुरस्कृत


एसएसवी इंटर कॉलेज में चल रही 52 वे राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया। राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान की प्रोफेसर मंजूषा गुप्ता ने परिणाम की घोषणा की। मेधावियों को मुख्य अतिथि, समारोह अध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने मंच से सम्मानित किया। प्रस्तुत प्रदर्श दो प्रकार स्थिर और क्रियाकारी रहे। सभी वर्ग से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान चयनित किया गया जो जूनियर और सीनियर वर्ग में अलग-अलग रहे।

इसे भी पढ़े  ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की नई जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

जूनियर स्थिर मॉडल

जूनियर वर्ग के स्थिर के उपविषय भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में वाराणसी के अंश गोयल प्रथम, लखनऊ की नूरमा द्वितीय और प्रयागराज की महजबी तृतीय रहे। यातायात तथा संचार में आगरा के चिराग प्रथम, लखनऊ के प्रिंस विश्वकर्मा द्वितीय, सहारनपुर की तंजीम तृतीय रही। प्राकृतिक खेती में महिमा तिवारी प्रयागराज प्रथम, आस्था यादव वाराणसी द्वितीय, अनुपम देवी लखनऊ तृतीय रहे। आपदा प्रबंधन में पियूष प्रयागराज प्रथम, वासुदेव आगरा द्वितीय, सारिक सहारनपुर तृतीय, गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच में हेमेंद्र चित्रकूट प्रथम, शुभ मौर्य लखनऊ द्वितीय, यशी वाष्र्णेय अलीगढ़ तृतीय रहे। कचरा प्रबंधन में अर्चना चित्रकूट प्रथम, आहना मेहरोत्रा बरेली द्वितीय, करण पटेल वाराणसी तृतीय रहे। संसाधन प्रबंधन में एलिजा इसरार प्रयागराज प्रथम, खुशी गुप्ता वाराणसी द्वितीय, अमन वर्मा बरेली तृतीय रहे।

: जूनियर क्रियाकारी मॉडल

भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में रमन वाजपेई लखनऊ प्रथम, तनु पाल मेरठ द्वितीय, सलोनी अग्रहरि बस्ती तृतीय रहे। यातायात तथा संचार में मोहम्मद वजाहत हुसैन लखनऊ प्रथम, साक्षी पांडेय वाराणसी द्वितीय, कशिश अलीगढ़ तृतीय रहे। प्राकृतिक खेती में उदय प्रताप सिंह प्रयागराज प्रथम, अनन्या चौहान मुरादाबाद द्वितीय, अमन यादव आगरा तृतीय रहे। आपदा प्रबंधन में अर्जुन सागर बरेली प्रथम, तपस्या मेरठ द्वितीय, कुमकुम यादव अलीगढ़ तृतीय रहे। गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटर सेशनल सोच में प्रिया मौर्य वाराणसी प्रथम, सुब्रत तिवारी बरेली द्वितीय, कार्तिकेय जयसवाल कानपुर तृतीय रहे। कचरा प्रबंधन में कृतिका गंगवार बरेली प्रथम, हर्ष शुक्ला मिर्जापुर द्वितीय, यश यादव वाराणसी तृतीय रहे। संसाधन प्रबंधन में श्लोक मिश्रा कानपुर प्रथम, सौरभ चित्रकूट मंडल द्वितीय, प्रिंस मुरादाबाद तृतीय रहे।

सीनियर वर्ग

सीनियर वर्ग में भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता में दीपिका मेरठ प्रथम, अर्जुन वर्मा चित्रकूट द्वितीय, प्रतीक यादव आगरा तृतीय रहे। यातायात तथा संचार में शेखर मिश्रा अलीगढ़ प्रथम, अभिषेक सैनी मुरादाबाद द्वितीय, नैना मेरठ तृतीय, प्राकृतिक खेती में आयुषी सोनी अयोध्या प्रथम, मोहम्मद उवैस बरेली द्वितीय, गरिमा सिंह कानपुर तृतीय। आपदा प्रबंधन में उत्कर्ष वर्मा लखनऊ प्रथम, सृष्टि त्रिपाठी बस्ती द्वितीय, मोहम्मद फैज मेरठ तृतीय स्थान पाए। गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच में अमरदीप वर्मा लखनऊ प्रथम, काजल मेरठ द्वितीय, साक्षी पांडेय वाराणसी तृतीय रहे। कचरा प्रबंधन में अमूल्य सुहाने झांसी प्रथम, ऋतुराज पांडेय वाराणसी द्वितीय, सलोनी मुरादाबाद तृतीय जबकि संसाधन प्रबंधन में कात्यायनी अयोध्या प्रथम, फातिमा अंसारी प्रयागराज द्वितीय, अक्षारिका का सक्सेना बरेली तृतीया रहे।

इसे भी पढ़े  मिल्कीपुर चुनाव में दमखम के साथ मैदान में उतरेगी समाजवादी मजदूर सभा

अध्यापक संवर्ग

भोजन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता स्वच्छता में स्मृति श्रीवास्तव मेरठ प्रथम, निमिषा जैन अलीगढ़ द्वितीय, सुमित कुमार सिंह आगरा तृतीय, यातायात तथा संचार में निखिल जैन आगरा प्रथम, अवध किशोर लखनऊ द्वितीय, कुमारी नीलम मेरठ तृतीय, प्राकृतिक खेती में प्रतिभा पांडेय लखनऊ प्रथम, रंजीत गुप्ता प्रयागराज द्वितीय, अग्रिमा सिंह मेरठ तृतीया, आपदा प्रबंधन में ज्योति वर्मा अयोध्या प्रथम, अश्वनी कुमार जैन आगरा द्वितीय, शैलेंद्र कुमार कानपुर तृतीय। गणितीय मॉडलिंग एवं कंप्यूटेशनल सोच में शशि राठी मेरठ प्रथम, त्रिलोक चंद्र कानपुर द्वितीय, सियाराम अयोध्या तृतीय रहे। कचरा प्रबंधन में पूनम गर्ग मेरठ प्रथम, दयाशंकर देवी पाटन द्वितीय, नेहा अग्रवाल आगरा तृतीय जबकि संसाधन प्रबंधन में प्रमोद पाराशर अलीगढ़ प्रथम, शीतल देवल मेरठ द्वितीय व अरविंद सिंह बस्ती तृतीय रहे।

मंडलवार

मंडलवार परिणाम में जूनियर वर्ग में वाराणसी प्रथम, प्रयागराज द्वितीय, लखनऊ तृतीय रहे। इसी तरह सीनियर वर्ग में मेरठ प्रथम, अयोध्या द्वितीय और लखनऊ तृतीय स्थान पर रहा जबकि अध्यापक संवर्ग में मेरठ प्रथम, आगरा द्वितीय और लखनऊ तीसरे स्थान पर रहा। सभी प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मंडल प्रभारियों को अतिथियों ने चल वैजयंती प्रदान की।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya