The news is by your side.

घर में घुसकर सांड ने बोला हमला, महिला की मौत

गुस्साये ग्रामीणों को विधायक ने कराया शांत

रूदौली। अभी तक लहलहाती फसलो के ही काल बने छुट्टा सांड अब ग्रामीणों के घरों में भी धावा बोलने लगे है ।बीती रात घर मे सो रही महिला की सांड के हमले से एक महिला की मौत हो गई ।गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामे की तैयारी में थे ही कि घटना की जानकारी होने पर पहुँचे क्षेत्रीय विधायक रामचन्द्र यादव ने किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराते हुए मृतका के परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दिलाये जाने का आश्वाशन दिया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए ।घटना रुदौली कोतवाली क्षेत्र के सरांय हामिद गांव की है जहां दैनिक क्रियाओं से छुटकारा पाकर गांव की ही निवासिनी कलावती पत्नी स्व. रामरूप अपने बच्चों के साथ घर के बाहर छप्पर के नीचे सो गईं। आधी रात में छुट्टा सांड वहां आ गया। तभी महिला पर हमला बोल दिया। महिला ने भागने का प्रयास किया लेकिन सांड ने दौड़ाकर सींग से जमीन में दबाए रखा। महिला को तब तक नहीं छोड़ा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। गुहार पर ग्रामीणों ने सांड को भगाया। लोग अस्पताल ले जाने की तैयारी में जुटे थे। तब किसी ने कहा कि घायल महिला मर चुकी है। नाराज ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू किया। उधर घटना की सूचना पर विधायक रामचंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने मृतक महिला के परिवार को ढांढस बंधाते हुए पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। विधायक के हस्तक्षेप पर एडीएम प्रशासन भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान विधायक ने डीएम के अलावा स्थानीय प्रशासन से 10 जनवरी तक अभियान चला कर हरहाल में इलाके में घूम रहे छुट्टा मवेशियों को पकड़वाने को कहा। विधायक ने बताया कि छुट्टा मवेशियों से फसल के अलावा जनहानि हो रही है।बहुत जल्द ही प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर जनता को छुट्टा सांडों से निजात दिलाया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.