9
सेक्स रैकेट से जोड़कर देखा जा रहा मामला
गोसाईगंज। नगर के सिद्धार्थ होटल के बंद कमरे से शनिवार की शाम चार लड़के व चार जोड़े लड़कियों को पुलिस ने संदिग्धावस्था अवस्था मे पकड़ा है। पकड़े गए युगल जोड़े गोसाईगंज आसपास के बताए जा रहे है।पुलिस अभी इनसे पूंछतांछ करने की बात बता कर मामले को दबाने का प्रयास करने में जुटी है। मामला सेक्स रैकेट से जोड़कर देखा जा रहा है। गोसाईगंज बाजार के पूर्वी छोर पर स्थित शगुन मैरिज हाल के कमरे में पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस पहुंचकर जब मैरिज हाल में छापा मारा तो वहां का नजारा देख सब कोई शर्मशार हो गया। बताया जाता है कि एक कमरे में चार जोड़े आपत्तिजनक अवस्था मे दिखाई पड़े। पुलिस छापे की खबर पर भीड़ जुटना शुरू हुई तब पुलिस ने युगलों को पकड़ कर थाने लायी। प्रकरण की खबर फैलते ही थाने पर पैरोकरियो की नूराकुश्ती तेज हो गयी है।प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडेय ने बताया कि पकड़े गए चारो जोड़े प्रेमी युगल है। चारो लड़कियों की शादी उनके जोड़ो से तय हुई है। पूंछतांछ की जा रही है।अब सवाल उठता है कि यदि पुलिस की बात सही मानी जाय तो चारो एक ही कमरे में एक साथ क्यों इकट्ठा हुए ।विवाह तय होने की बात इसलिए भी हजम नही हो रही है कि पकड़े गए जोड़ो की जाति भी मेल नही खा रही है। पुलिस सूत्रों की माने तो लोकलाज के भय की आड़ में उन्हें अभय दान देने की तैयारी की जा रही है।