The news is by your side.

धरऊवा जाने को तैयार न हुई तो पिता व मामा ने मरणासन्न कर नहर में फेंका

हत्या करने के प्रयास में पिता व मामा गिरफ्तार

फैजाबाद। रूदौली थाना क्षेत्र के ग्राम रौजागांव निवासी पिता और मामा ने मरणासन्न कर बेहोशी की हालात में नहर में फेंका 20 वर्षीय मीना किसी तरह नहर से बाहर निकली और पड़ोस के गांव स्थित दूर के मामा के घर जाकर आपबीती सुनाया। मामा राम कैलाश यादव ने पुलिस को सूचना दिया और पीड़िता को उपचार के लिए लाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
रौजागांव निवासी लल्लू यादव की 20 वर्षीया पुत्री मीना यादव का विवाह दरियाबाद बाराबंकी में हुआ था। शादी टूट जाने के बाद मीना अपने मायके आकर रहने लगी। इसी बींच पिता लल्लू यादव व उसके मामा ऊधम यादव मीना को 40 साल के एक व्यक्ति के साथ धरऊवा भेजने के लिए दबाव डालना शुरू किया। मीना अपनी उम्र से दुगने व्यक्ति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई और बराबर इनकार करती रही। मीना यादव के इनकार करने के बाद पिता और मामा ने उसे मौत के घाट उतार देने का निर्णय लिया। गुरूवार व शुक्रवार की रात्रि में पिता लल्लू यादव और मामा ऊधम यादव ने मीना के सिर व गले पर धारदार हथियार से प्रहार किया मीना बेहोश होकर गिर पड़ी उसे मरा समझकर पिता और मामा ने उठाकर मीना को नहर मे फेंक दिया। किसी तरह जब मीना को होश आया तो वह नहर से बाहर निकली और पड़ोस के गांव जाकर अपने दूर के रिश्ते के मामा राम कैलाश यादव के घर पहुंचा देने के लिए लोगों से कहा। राम कैलाश यादव ने जब लहूलुहान मीना को देखा तो उन्होंने तत्काल डायल 100 पुलिस को सूचना दिया। डायल 100 पुलिस और रूदौली थाना पुलिस तत्काल राम कैलाश यादव के घर पहुंची और गम्भीर रूप से घायल मीना यादव को अर्धरात्रि में सीएचसी रूदौली ले गये जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया। अर्धरात्रि 12.05 बजे जिला चिकित्सालय में मीना यादव को भर्ती कराया गया है। पीड़िता होश में है परन्तु वह कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है। दूसरी ओर रूदौली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में पिता लल्लू यादव व मामा ऊधम यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.